अपनी मधुर आवाज से हर गीत में एहसास जगाने वाली स्वर कोकिला लता मंगेशकर अब नहीं रहीं. लेकिन जाते-जाते उन्होंने अपने हजारों हिट गाने का खजाना दुनियावालों के नाम कर दिया है. गानों की बात जब छिड़ चुकी है तो लता के उस एक गाने का जिक्र जरूर बनता है जिसने महान अभिनेता-डायरेक्टर और प्रोड्यूसर राज कपूर को भी अपनी आगोश में ले लिया था. यह गाना था फिल्म हिना का.
चिट्ठिये दर्द फ़िराक़ वालिये....हिना फिल्म के इस गाने को जेबा बख्तियार पर फिल्माया गया था. गाने में एक प्रेमिका का जो दर्द छलकता है, वो लता की आवाज का ही जादू है. इस गाने की जाइव रिकॉर्डिंग का एक वीडियो है, जिसमें लता स्टूडियों में राज कपूर और उनकी टीम के साथ इस गाने को रिकॉर्ड करती नजर आ रही हैं.
जब Amitabh Bachchan से पड़ोसी मुल्क ने कहा- 'हमारे पास सब है बस ताजमहल और Lata Mangeshkar नहीं'
राज कपूर भी हो गए थे लता की आवाज के कायल
स्टूडियो के एक तरफ लता बाकी आर्टिस्ट्स के साथ, वहीं दूसरी तरफ राज कपूर गाने को सुनते नजर आ रहे हैं. लता टेक-6 में गाना शुरू करती हैं 'चिट्ठि...ना ना ना'. वे दोबारा टेक 7 में गाना शुरू करती हैं 'चिट्ठिये नी दर्द फ़िराक़ वालिये...लेजा लेजा संदेसा सोणी यार दा..तेनु वस्ता है, दिल दी पुकार दा..लेजा लेजा संदेसा सोणी यार दा..'. गाना रिकॉर्ड करने के दौरान राज कपूर आंखें मूंदकर लता की आवाज और गाने के भाव को पूरी तरह से जीते नजर आते हैं. राज कपूर के चेहरे पर एक संतोषजनक मुस्कान दिखाई देती है. लता की आवाज से राज कपूर संतुष्ट थे, ये बताने के लिए राज के चेहरे का ये एक्सप्रेशन ही काफी था.
Lata Mangeshkar Video: जब पर्दे पर बहनों के साथ दिखीं लता मंगेशकर, दिखा आवाज-अदाकारी का हुनर
फिल्म पूरा होने से पहले राज कपूर का हो गया निधन
हिना फिल्म राज कपूर की आखिरी फिल्म थी जिसका वे निर्देशन कर रहे थे. फिल्म की शूटिंग अभी बाकी थी कि राज कपूर का देहांत हो गया. इसके बाद उनके बड़े बेटे रणधीर कपूर ने हिना की बागडोर संभाली और इसका निर्देशन पूरा किया. हिना रिलीज हुई और फिल्म के साथ-साथ इसके गाने भी हिट हुए. लता मंगेशकर की आवाज ने हिना के जरिए एक बार फिर अपनी आवाज का जादू बिखेर दिया था. आज लता जी के जाने के बाद उनके इन्हीं गानों में उन्हें याद करते हैं.