फिल्म जगत की स्वर कोकिला कही जाने वाली सिंगर लता मंगेशकर अब हमारे बीच नहीं रही हैं. उन्होंने 6 फरवरी को अंतिम सांस ली. लता मंगेशकर के चले जाने से देश में शोक की लहर दौड़ पड़ी है. आम लोगों के साथ बॉलीवुड सेलेब्स भी सदमे में हैं. सोशल मीडिया पर रिएक्शन्स की बाढ़ सी आ गई है. इंडस्ट्री से जुड़े लोग और लता मंगेशकर के साथ काम कर चुके कलाकार उनकी आत्मा की शांति की दुआ कर रहे हैं.
हेमा मालिनी ने लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, "6 फरवरी हम सभी के लिए एक काला दिन है. वह लेजेंड, जिन्होंने हमें शानदार गीत दिए. इंडिया की नाइटेंगल, लता जी, हमारे बीच नहीं रहीं. मेरे लिए यह पर्सनल लॉस है. हमारे बीच का प्यार और सम्मान म्यूचुअल रहा है."
धर्मेंद्र ने भी लता मंगेशकर संग फोटो शेयर करते हुए लिखा, "पूरी दुनिया दुखी है. मुझे यकीन नहीं हो रहा है कि आप हमें छोड़कर चली गई हैं. लता जी, आप बहुत याद आएंगी. भगवान आपकी आत्मा को शांति दें."
Feb 6 is a dark day for us - the legend who has given us a treasure trove of lilting songs, the Nightingale of India, Lataji, has left us to continue her divine music in heaven🙏 It is a personal loss for me as our affection & admiration for each other was mutual❤️ pic.twitter.com/zTUjlw9D7y
— Hema Malini (@dreamgirlhema) February 6, 2022
The whole world is sad , Can’t believe you have left us !!! We will miss you lata ji 🙏 pray for your soul be in peace.🙏 pic.twitter.com/oWOob8pa3T
— Dharmendra Deol (@aapkadharam) February 6, 2022
सिंगर शंकर महादेवन ने शोक जताते हुए लिखा- 'लता मंगेशकर हमेशा जिंदा रहेंगी, हमपर अपना आशीर्वाद बनाए रखें दीदी!'. अक्षय कुमार ने लिखा- 'मेरी आवाज ही पहचान है, गर याद रहे...और कैसे कोई इस आवाज को भूल सकता है. लता मंगेशकर जी के गुजर जाने से बेहद दुखी हूं, मेरी संवदेनाएं और प्रार्थना..ओम शांति.' अनिल कपूर, अजय देवगन, जेनेलिया डिसूजा, बोनी कपूर, तमन्ना भाटिया समेत अन्य सेलेब्स ने भी शोक जताते हुए श्रद्धांजलि दी है. कुमार विश्वास भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए लिखते हैं ''स्वरलोक” की मां “सुरलोक” की महायात्रा के लिए प्रस्थान कर गईं. हमारी मंगल-ध्वनियों, हमारी भाव-गंगोत्री को गीत करने वाला कंठ, परम विश्रांति की गोद में सो गया. सरस्वती मां की आवाज़ अपनी पुण्य-काया को त्यागकर,परमसत्ता के धाम चली गईं. स्वरों की ममतामयी मां तुम हमारे लोककंठ में थीं, हो, रहोगी''
लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि दें
लता मंगेशकर के निधन पर सेलेब्स के ट्वीट:
Heartbroken, but blessed to have known & loved this incredible soul...Lataji holds a place in our hearts that will never be taken by anyone else. That's how profoundly she has impacted our lives with her music.
— Anil Kapoor (@AnilKapoor) February 6, 2022
May she rest in peace & light up the heavens with her brightness 🙏🏻 pic.twitter.com/HjgIQyE7mo
“स्वरलोक” की माँ “सुरलोक” की महायात्रा के लिए प्रस्थान कर गईं।हमारी मंगल-ध्वनियों,हमारी भाव-गंगोत्री को गीत करने वाला कंठ,परम विश्रांति की गोद में सो गया।सरस्वती माँ की आवाज़ अपनी पुण्य-काया को त्यागकर,परमसत्ता के धाम चली गई।स्वरों की ममतामयी माँ तुम हमारे लोककंठ में थीं,हो रहोगी pic.twitter.com/h4LwYyQsY4
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) February 6, 2022
An icon forever. I will always savour the legacy of her songs. How fortunate were we to have grown up listening to Lataji’s songs. Om Shanti. My deepest condolences to the Mangeshkar family🙏
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) February 6, 2022
R.I.p #LataMangeshkar ji
— Genelia Deshmukh (@geneliad) February 6, 2022
You will always be India’s pride and your voice will always be part of our lives and homes forever and ever…💚💚💚
End of an Era 💔 pic.twitter.com/Lnr10aEZIA
We lost a legend today. Truly an end of an era. May her soul rest in peace and glory. #LataMangeshkar 💔 pic.twitter.com/YK1TZ3oXXF
— Tamannaah Bhatia (@tamannaahspeaks) February 6, 2022
Deeply saddened by the news of @mangeshkarlata Ji’s passing away. She leaves behind a huge legacy of songs which will be treasured for generations to come.May her soul rest in peace. Condolences to the family. #NightingaleofIndia #LataMangeshkar pic.twitter.com/svW9iZsQb4
— Boney Kapoor (@BoneyKapoor) February 6, 2022
हुआ था कोरोना
पिछले एक महीने से लता मंगेशकर मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती थीं. 8 जनवरी को कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने के कारण लता को आईसीयू में भर्ती कराया गया था. लता मंगेशकर को वेंटिलेटर पर भी रखा गया. उन्हें निमोनिया हो गया था. उम्र के कारण उनके स्वास्थ्य में बहुत तेजी से सुधार नहीं दिख रहा था, लेकिन डॉक्टर्स उनकी हेल्थ को लेकर पॉजिटिव थे. हालांकि, इस पूरे समय लता आईसीयू में ही रहीं.
लता मंगेशकर की जर्नी
लता मंगेशकर साल 2019 में सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद अस्पताल में एडमिट हुई थीं. हजारों गानों में अपनी खूबसूरत आवाज का जादू बिखेर चुकी लता मंगेशकर के गानों की हर पीढ़ी फैन है. हर उम्र के लोग लता मंगेशकर के गानों को गुनगुनाते हुए दिख जाएंगे. लता मंगेशकर हजारों सुपर हिट गानों में अपनी आवाज का जादू बिखेर चुकी हैं. लता मंगेशकर देश की सबसे लोकप्रिय सिंगर में से थीं. संगीत और मनोरंजन जगत में लता मंगेशकर के योगदान को चाहकर भी नहीं भुलाया जा सकता. 78 साल के करियर में लता मंगेशकर ने 25 हजार गाने गाए. लेजेंड्री सिंगर लता मंगेशकर भारत रत्न, दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड के अलावा कई नेशनल और इंटरनेशनल अवॉर्ड्स से सम्मानित थीं. उनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में भी शामिल है.
Lata Mangeshkar Tribute: जिंदगी का हर मौसम देखा, अब विदा लेने का वक़्त है...
लता ने साल 1945 में फिल्म बड़ी मां में अभिनय किया था. इस फिल्म में उनकी छोटी बहन आशा भोसले भी थीं. जब लता इंडस्ट्री में नई-नई आई थीं उस दौरान उन्हें सबसे ज्यादा संघर्ष अपनी आवाज की वजह से ही करना पड़ा था. उस समय नूर जहां का बोलबाला था और उनकी आवाज काफी मोटी थी. मगर लता की आवाज काफी पतली थी. उन्हें अच्छी गायकी के बावजूद शुरुआत में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा, लेकिन धीरे-धीरे वह दौर भी आया जब उनकी आवाज लोगों को भाने लगी. उसके बाद गायिकी का जो सिलसिला शुरू हुआ वह कभी नहीं थमा.