scorecardresearch
 

Lata Mangeshkar को पसंद थी चॉकलेट्स, मानती थीं अपनी कमजोरी

लता मंगेशकर के बारे में कहा जाता था कि उनका दिल हमेशा एक नन्हें बच्चे जैसा रहा. उन्हें क्रिकेट से लगाव था. वे क्राइम शोज देखना पसंद करती थीं. साथ ही उन्हें चॉकलेट्स खाना भी काफी पसंद था और वे इसे अपनी कमजोरी मानती थीं.

Advertisement
X
लता मंगेशकर
लता मंगेशकर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 92 साल की उम्र में लता ने कहा दुनिया को अलविदा
  • महान सिंगर की याद में डूबा देश

लता मंगेशकर के चले जाने से सभी गमगीन हैं और उन्हें मिस कर रहे हैं. संगीत प्रेमियों के लिए तो ये ऐसा नुकसान है जिसकी भरपाई कभी नहीं की जा सकती है. लता के जाने के बाद एक-एक कर उनकी बातें याद आ रही हैं. क्रिकेट को लेकर उनका प्रेम अद्भुत था. लता साड़ियों का शौक रखती थीं. क्राइम शोज देखा करती थीं. इसके अलावा एक और चीज ऐसी थी जो लता दीदी की पसंदीदा थी. वो थी चॉकलेट्स.

लता को पसंद थीं चॉकलेट्स

आज चॉकलेट डे है और लता मंगेशकर को भी चॉकलेट्स से बहुत लगाव था. वे इसे अपनी कमजोरी मानती थीं. वैसे सोचने वाली बात तो ये है कि जिनकी आवाज में ही इतनी मिठास हो उन्हें भला चॉकलेट्स की क्या जरूरत. मगर लता का दिल चॉकलेट्स पर आकर फिसल जाता था. यहां तक कि उन्हें किसी चीज के लिए मनाना हो तो बस चॉकलेट्स से काम चल सकता था. एक दफा वहीदा रहमान ने लता के चॉकलेट प्रेम पर बात की थी. 

 

वहीदा ने ई-टाइम्स को दिए इंटरव्यू में बताया था कि- मुझे 1971 वॉर के बाद बांगलादेश के लिए एक शो बनाना था. मैंने लता जी से इस बारे में बात की मगर उन्होंने ना कह दिया. मैं उन्हें मनाती रही और 10 दिनों तक वे मुझे मना करती रही. फिर मैंने उनकी एक कमजोरी का फायदा उठाने का मन बना लिया. क्योंकि मेरे पास कोई दूसरा विकल्प ही नहीं था. लता जी को चॉकलेट्स पसंद थी और मैं उनके लिए ढेर सारी चॉकलेट्स भेजने लगी. फिर एक दिन वे शो का हिस्सा बनने के लिए राजी हो गईं. उन्होंने मुझसे कहा कि वहीदा तुमने मेरी कमजोरी का फायदा उठाया. तुम बहुत स्मार्ट हो. 

Advertisement

रिश्ते में Shraddha Kapoor की क्या लगती थीं Lata Mangeshkar? विदाई के समय खूब रोईं

सभी को गमगीन कर गईं लता

6 फरवरी वो दुर्भाग्यपूर्ण दिन साबित हुआ जब लता मंगेशकर ने अंतिम सांस ली. 92 वर्षीय एक्ट्रेस लगभग एक महीने से अस्पताल में एडमिट थीं और उनका इलाज चल रहा था. लता मंगेशकर ने अपने करियर में 30 हजार के करीब गाने गाए और दुनियाभर में नाम कमाया. आज उनके चले जाने के बाद हर एक शख्स को उनकी कमी खल रही है.  

 

Advertisement
Advertisement