दिग्गज सिंगर लता मंगेशकर के निधन ने कई सेलेब्स को गहरा झटका दिया है. इन्हीं में से एक हैं बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र. लता दीदी से खासा लगाव रखने वाले धर्मेंद्र उनके अंतिम संस्कार में नजर नहीं आए थे. जबकि वो लता मंगेशकर को आखिरी विदाई देने के लिए तीन बार तैयार हुए थे लेकिन वो जा नहीं सके. क्या ऐसी वजह रही कि धर्मेंद्र ने लता दीदी के फ्यूनरल को मिस किया?
टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में धर्मेंद्र ने इसकी वजह का खुलासा किया है. उन्होंने बताया लता मंगेशकर के निधन की खबर सुनने के बाद से वे ठीक महसूस नहीं कर रहे थे. वे लता दीदी को जाते हुए नहीं देखना चाहते थे.
धर्मेंद्र ने कहा- मैं बहुत असहज और परेशान था. मैं लता दीदी के अंतिम संस्कार में जाने के लिए एक बार नहीं बल्कि तीन बार तैयार हुआ था. लेकिन हर बार मैं खुद को वहां जाने से पीछे खींच लेता.
धर्मेंद्र आगे कहते हैं- मैं लता दीदी को हमें यूं छोड़कर जाते हुए नहीं देखना चाहता था. मैं उनके निधन की खबर सुनने के बाद से ही ठीक महसूस नहीं कर रहा था.
जिस दिन लता मंगेशकर ने दुनिया को अलविदा कहा था धर्मेंद्र ने सोशल मीडिया पर लेजेंडरी सिंगर संग अपनी तस्वीर शेयर की थी. दोनों के खूबसूरत बॉन्ड को दिखाती ये तस्वीर किसी के भी आंखों में आंसू ला दे.
धर्मेंद्र ने लता दीदी संग फोटो शेयर कर कैप्शन में लिखा- पूरी दुनिया दुखी है. भरोसा नहीं हो रहा कि आपने हमें छोड़ गिया है. हम आपको मिस करेंगे लता जी. दुआ करते हैं कि आपकी आत्मा को शांति मिले.
धर्मेंद्र ने साल 2020 में लता मंगेशकर को धन्यवाद करते हुए पोस्ट लिखी थी. एक्टर ने एक शॉर्ट वीडियो ट्वीट कर बताया था कि लता मंगेशकर ने उन्हें पोर्टेबल म्यूजिक प्लेयर गिफ्ट किया था. जिसमें सॉन्ग लोडेड थे.
पिछले साल धर्मेंद्र ने एक ट्वीट किया था. जिसे देख लता मंगेशकर को लगा था कि वे परेशान हैं. तब लता दीदी ने एक्टर को चीयर अप करने के लिए फोन किया था. दोनों के बीच आधे घंटे बात हुई थी.
वाकाई में लता मंगेशकर ने बीते सालों में सिर्फ अपने परिवारवालों की ही चिंता नहीं की. जिनसे लता मंगेशकर प्यार करती थीं वो उनकी खैरियत लेने में नहीं चूंकती थीं. लता दीदी की ये नेकदिली उन्हें हमेशा जिंदा रखेगी.