scorecardresearch
 

लता मंगेशकर को डॉग्स से था खास लगाव, लोगों से की थी खास रिक्वेस्ट

सिंगर को सिंगिंग के अलावा क्रिकेट का शौक था. उन्हें साड़ियाों की शॉपिंग करना अच्छा लगता था. साथ ही उन्हें जानवरों से भी खास प्यार था. खासकर डॉग्स से. सोशल मीडिया पर डॉग्स संग पोज देते हुए लता की कुछ तस्वीरें भी हैं.

Advertisement
X
डॉग्स संग लता मंगेशकर
डॉग्स संग लता मंगेशकर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • लता मंगेशकर को जानवरों से था लगाव
  • डॉग्स को ईमानदार मानती थीं लता

लता मंगेशकर के निधन के बाद एक-एक कर उनकी यादें ताजा हो रही हैं. सिंगर काफी समय से गानों से दूर थीं और वे अपने प्रभुगुंज स्थित फ्लैट में रहती थीं. बढ़ती उम्र के साथ-साथ उनकी पब्लिक अपीयरेंस भी काफी कम हो गई थी. मगर हर एक इंसान का लता दी के साथ भावनात्मक जुड़ाव था. अब उनके जाने के बाद सब दुखी हैं. सिंगर को सिंगिंग के अलावा क्रिकेट का शौक था. उन्हें साड़ियाों की शॉपिंग करना अच्छा लगता था. साथ ही उन्हें जानवरों से भी खास प्यार था. खासकर डॉग्स से. सोशल मीडिया पर डॉग्स संग पोज देते हुए लता की कुछ तस्वीरें भी हैं. 

लता मंगेशकर अपने अंतिम दिनों में सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय थीं. वे अपने फैंस संग जुड़ना पसंद करती थीं और हर तीज-त्योहारों के मौके पर फैंस को विश करती थीं. इसके अलावा वे इंडस्ट्री से जुड़े करीबियों को भी याद करती थीं और उनके साथ की थ्रोबैक फोटोज शेयर करती थीं. इसके अलावा लता को डॉग्स से बहुत प्यार था. एक बार लता ने अपने पेट्स संग भी कुछ फोटोज शेयर की थीं. कुछ फोटो पुराने समय की थीं और कुछ फोटोज उनके ओल्ड डेज की थीं. लता की इन फोटोज को फैंस ने भी खूब पसंद किया था. 

 

फोटोज शेयर करने के साथ ही लता ने कैप्शन में लिखा था कि- 'नमस्कार. आज इंटरनेशनल डॉग डे है. ये इंसान के सच्चे दोस्त हैं. हमसे सिर्फ प्यार की उम्मीद रखते हैं. सड़क पर भी अगर आप को ऐसा कोई भूखा बेजुबान दोस्त नजर आए तो उसे खिलाइए, मारिए नहीं. इसी में इंसानियत है.' लता मंगेशकर बहुत निर्मल दिल की थीं और वे समाज कल्याण से जुड़े कार्यों में भी खासी दिलचस्पी रखती थीं.

Advertisement

Shah Rukh Khan Lata funeral: 'एक श्रद्धांजलि, दो तरीके...' शाहरुख खान ने लता मंगेशकर के लिए दुआ में हाथ फैलाए, मैनेजर पूजा ने नमन किया 

3 बार सिंगर ने जीता नेशनल अवॉर्ड

लता ने अपने 80 साल के लंबे करियर में 30 हजार के करीब गाने गाए. उन्होंने 36 भाषाओं में गाने गाए और अपने संगीत से सभी को दीवाना कर दिया. लता को भारत रत्न, पद्म विभूषण समेत 3 नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. 

Advertisement
Advertisement