बॉलीवुड एक्ट्रेस लारा दत्ता ने हाल ही में दर्शकों का दिल अपने ट्रांसफॉर्मेशन लुक के कारण जीता. दरअसल, अक्षय कुमार की फिल्म 'बेलबॉटम' में लारा दत्ता ने इंदिरा गांधी का किरदार अदा किया है. इस लुक के लिए लारा दत्ता ने काफी मेहनत की है. मेकअप आर्टिस्ट्स ने कमाल का काम किया है. लारा को इंदिरा गांधी का लुक देने के पीछे उनकी कड़ी मेहनत साफ नजर आती है. फिल्म के प्रमोशन के दौरान लारा दत्ता कई मीडिया इंटरव्यू देती नजर आ रही हैं.
हाल ही में एक रिपोर्ट में पता चला था कि लारा दत्ता ने रणबीर और आलिया की शादी की प्लानिंग को लेकर प्रीडिक्शन की है. इस पर एक्ट्रेस ने मुंहतोड़ जवाब देते हुए कहा कि कोई भी उनके मुंह में शब्दों को जबरदस्ती डालने की कोशिश न करे.
लारा दत्ता ने की मीडिया की निंदा
लारा दत्ता ने दोनों की शादी के प्रीडिक्शन को लेकर बाद में सफाई दी थी. लारा ने ट्वीट कर लिखा, "दोनों ही एक्टर्स एक शानदार कपल हैं, मैंने इनके बारे में कोई प्रीडिक्शन नहीं किया है. मीडिया को रुकना होगा मेरे मुंह में शब्द न डालें. आपकी यह न्यूज एकदम बकवास है. मैंने ऐसा कुछ भी नहीं कहा है." बता दें कि लारा दत्ता की फिल्म 'बेलबॉटम' सिनेमाघरों में रिलीज होने को तैयार है.
As lovely a couple as both these actors make, I’m certainly no seer or soothsayer to predict any such thing! Media needs to stop putting words in our mouth and coming up with completely nonsensical news! https://t.co/ltwbTJthnh
— Lara Dutta Bhupathi (@LaraDutta) August 10, 2021
इस फिल्म में अक्षय कुमार, लारा दत्ता, हुमा कुरैशी जैसे कई अद्भुत कलाकार नजर आने वाले हैं. यह फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है, जिसमें प्लेन को हाइजैक कर लिया जाता है. अक्षय कुमार फिल्म में अंडरकवर एजेंट की भूमिका निभाते नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में एक्टर्स की परफॉर्मेंस, म्यूजिक और विजुअल्स ने फैन्स का दिल जीत लिया है, लेकिन लारा दत्ता का पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी लुक तेजी से वायरल हो रहा है. फैन्स असल में लारा दत्ता को पहचान ही नहीं पा रहे हैं.
इंदिरा गांधी संग लारा दत्ता का रहा है पर्सनल कनेक्शन, जानें कैसे
मालूम हो कि 'बेटबॉटम' को 19 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा. अक्षय कुमार ने खुलासा किया है कि बेल बॉटम को 3डी फॉर्मेट भी रिलीज किया जाएगा. 'बेलबॉटम' के लुक पोस्टर्स पहले ही रिलीज किए जा चुके हैं. मूवी से अक्षय कुमार का लुक फैन्स को काफी पसंद आ रहा है.