बॉलीवुड एक्ट्रेस लारा दत्ता की नई वेब सीरीज रिलीज हुई है, जिसका नाम है 'हिक्कप्स एंड हुक्कप्स'. इनके किरदार को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है. हाल ही में एक इंटरव्यू में लारा दत्ता ने बताया कि एक दिन उनकी बेटी सायरा ने उनसे तलाक को लेकर पूछा था, जिसके बाद उन्हें हार्ट अटैक आने जैसा अनुभव हुआ था. लारा दत्ता ने टेनिस प्लेयर महेश भूपति संग साल 2011 में शादी रचाई थी. बेटी का जन्म जनवरी 2012 में हुआ था.
लारा ने कही यह बात
लारा दत्ता ने ब्रूट इंडिया संग बातचीत में कहा, "महेश ने सायरा को अमेरिकन सिटकॉम फ्रेंड्स से चार साल की उम्र में ही रू-ब-रू करा दिया था. सायरा का वह अब फेवरेट शो बन चुका है. चार साल की उम्र में एक दिन मेरी बेटी मेरे पास आई और मेरे से पूछा कि मॉम, ओह, मैं रह रही हूं. यह मेरा घर है, यह तुम्हारा घर है और मैं डिवोर्सी हूं. मुझे हार्ट अटैक आने जैसा अनुभव हो गया. मैंने कहा कि यह तुम क्या कह रही हो? तुम्हें यह किसने कहा? कौन डिवोर्सी है? तब उसने मेरे से कहा कि जब दो लोग खराब शादी में होते हैं तो वह एक-दूसरे के साथ इन्वॉल्व नहीं हो पाते हैं तो दोनों अलग रहने लगते हैं. इसका मतलब होता है तलाक."
लारा ने आगे कहा कि मैंने सायरा से कहा कि तुम्हें यह किसने बताया? उसने कहा कि डैडी ने. मैंने महेश को फोन लगाया और कहा कि तुमने इसे डिवोर्स के बारे में क्यों बताया कि यह आखिर होता क्या है? महेश फोन पर हंसने लगे. उन्होंने कहा कि हम फ्रेंड्स देख रहे थे और वह जानना चाहती थी कि आखिर रॉस ने तीन शादी क्यों की? मैंने महेश से कहा कि तो क्या तुम उसको यह बताओगे कि आखिर तलाक का मतलब क्या होता है? क्या हम ऐसे पैरेंट्स हैं?
दो साल से एक ही फोन कवर यूज कर रही हैं लारा दत्ता, वजह पैसा है या फीलिंग्स?
लारा दत्ता की हाल ही में रिलीज हुई वेब सीरीज में प्रतीक बब्बर भी मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं. दर्शकों से लारा की इस सीरीज को काफी प्यार मिल रहा है. यह वेब सीरीज काफी चर्चा में आई हुई है.