अमेजन ओरिजिनल मूवी शर्माजी नमकीन का लेटेस्ट गाना 'लाल टमाटर' रिलीज हो गया है. यह मजेदार और हाई-बीट गाना शर्मा जी उर्फ ऋषि कपूर और परेश रावल के कुकिंग के जुनून को दिखाता है. इस गाने के जरिए हमें शर्माजी के नमकीन व्यक्तित्व की झलक देखने मिलती है. रिटायरमेंट के बाद शर्मा जी अपने खाना बनाने के शौक पर ध्यान देना शुरू करते हैं. ऐसे में उनकी लाइफ में जूही चावला भी आती हैं, जिन्हे मन ही मन शर्मा जी चाहने लगे हैं.
गाने में दिखा ऋषि कपूर का मजेदार अंदाज
गाने के वीडियो में आप ऋषि कपूर और परेश रावल को पार्टियों में स्वादिष्ट खाना बनाते देख सकते हैं. शर्माजी अपने मेहमानों को खाने से खुश करते हैं, साथ ही अपना समय भी खूब एन्जॉय कर रहे हैं. इस गाने में शर्माजी को क्यूटी पाई बताया गया है और ऋषि-परेश को देखकर यही आपको फील भी होगा. दोनों सही में गाने में क्यूट लग रहे हैं.
लाल टमाटर गाने को स्नेहा खानवलकर ने कंपोज और प्रोड्यूस किया है. साथ ही उन्होंने इसे सिंगर कनिका कपूर संग मिलकर गाया भी है. इस गाने के बोल गोपाल दत्त ने लिखे हैं. फिल्म 'शर्माजी नमकीन' में जूही चावला, सुहैल नय्यर, तारुक रैना, सतीश कौशिक, शीबा चड्ढा और ईशा तलवार के साथ दिवंगत एक्टर ऋषि कपूर और लेजेंडरी एक्टर परेश रावल नजर आएंगे.
ये ऋषि कपूर की आखिरी फिल्म है. शर्माजी नमकीन पहली फिल्म है जिसमें एक ही रोल को दो एक्टर्स निभाने वाले हैं. फिल्म को ऋषि कपूर ने साइन किया था, लेकिन अचानक हुई उनकी मौत के बाद परेश रावल को यह किरदार दिया गया. यह फिल्म हितेश भाटिया द्वारा निर्देशित और मैकगफिन पिक्चर्स के हनी त्रेहान और अभिषेक चौबे के सहयोग से एक्सेल एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित है. फिल्म 'शर्माजी नमकीन' 31 मार्च को दुनिया भर के 240 देशों में अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी.