Laal Singh Chaddha Box Office Collection: आमिर खान ने लाल सिंह चड्ढा से सिल्वर स्क्रीन पर चार साल बाद कमबैक किया है. लेकिन अफसोस आमिर का स्टारडम भी लोगों को सिनेमाघरों तक खींचने में नाकाम रहा. आमिर खान की फिल्म दर्शकों को इंप्रेस ही नहीं कर पाई. लाल सिंह चड्ढा का बॉक्स ऑफिस पर बुरा हश्र हो गया है. अब फिल्म के 14वें दिन के आंकड़े भी सामने आ गए हैं, जो काफी निराश करने वाले हैं.
फिल्म ने की कितनी कमाई?
लाल सिंह चड्ढा रिलीज के 14वें दिन बॉक्स ऑफिस पर सिमटती हुई नजर आ रही है. ट्रेड रिपोर्ट्स के मुताबिक, लाल सिंह चड्ढा ने 14वें दिन (24 अगस्त) सिर्फ 60 लाख की कमाई की है. इसी के साथ फिल्म की कुल कमाई 58.11 करोड़ रुपये हो गई है. बुधवार को फिल्म की 7.15 ऑक्यूपेंसी ही दर्ज की गई. सबसे निराश करने वाली बात ये है कि लाल सिंह चड्ढा 14 दिनों में भी 60 करोड़ के आंकड़े को पार नहीं कर पाई है.
12वें दिन फिल्म ने 70 लाख रुपये कमाए थे और 13वें दिन ये कमाई गिरकर और नीचे आ गई. 13वें दिन लाल सिंह चड्ढा ने सिर्फ 65 लाख रुपये की ही कमाई की थी और अब 14वें दिन कमाई का और बुरा हाल हो गया है.
लाइगर करेगी लाल सिंह चड्ढा का सफाया?
वहीं, आज सिनेमाघरों में साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे की फिल्म लाइगर रिलीज हो गई है. लाइगर के आने के बाद लाल सिंह चड्ढा सिनेमाघरों से हट सकती है, क्योंकि फिल्म के ज्यादातर शोज खाली ही जा रहे हैं.
लाल सिंह चड्ढा का बजट 180 करोड़ रुपये है, लेकिन फिल्म के लिए 100 करोड़ का आंकड़ा पार करना भी मुश्किल हो गया है. 14 दिनों में लाल सिंह चड्ढा 60 करोड़ रुपये भी कमा नहीं पाई है. ऐसे में डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर अब फिल्म का 100 करोड़ के क्लब में शामिल होना नामुमकिन ही लग रहा है.
लाल सिंह चड्ढा डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर भले ही पिट गई है. लेकिन इंटरनेशनल मार्केट में फिल्म धुआंधार कमाई कर रही है. इंटरनेशनल मार्केट में लाल सिंह चड्ढा के अच्छे बिजनेस को देखकर मेकर्स ने जरूर राहत की सांस ली होगी.