scorecardresearch
 

200 दिन और 100 लोकेशन्स पर शूट हुई Aamir khan की लाल सिंह चड्ढा, लगान के बाद इस मामले में दूसरा नंबर

भारत भर में 100 से अधिक स्थानों पर फिल्माई गई यह फिल्म दर्शकों को भारत के इतिहास के इवेंट्स से रूबरू करवाएगी जो लाल सिंह चड्ढा के पर्सपेक्टिव से सामने आएगी. स्वाभाविक रूप से, लंबा शेड्यूल सुपरस्टार की फ्यूचर कमिटमेंट पर भारी पड़ने वाला था लेकिन फिर भी यह इंतजार के लायक था!

Advertisement
X
लाल सिंह चड्ढा
लाल सिंह चड्ढा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बड़े बजट की फिल्म है लाल सिंह चड्ढा
  • आमिर खान से फैंस को काफी उम्मीदें
  • एक्टर ने की है फिल्म के लिए खूब मदद

सुपरस्टार आमिर खान एक बार फिर 'लाल सिंह चड्ढा' के साथ पर्दे पर सिनेमाई जादू बिखेरते हुए दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार हैं. एक जुनूनी प्रोजेक्ट जिसके लिए अभिनेता और निर्माता को कमिटमेंट और योजना का सही तालमेल बिठाना पड़ा. लाल सिंह चड्ढा लगभग 200 दिनों तक शूट की गई है जो आमिर खान के लिए लगान के बाद शूट की गई सबसे लंबी फिल्म है. भारत भर में 100 से अधिक स्थानों पर फिल्माई गई यह फिल्म दर्शकों को भारत के इतिहास के इवेंट्स से रूबरू करवाएगी जो लाल सिंह चड्ढा के पर्सपेक्टिव से सामने आएगी. स्वाभाविक रूप से, लंबा शेड्यूल सुपरस्टार की फ्यूचर कमिटमेंट पर भारी पड़ने वाला था लेकिन फिर भी यह इंतजार के लायक था! 

100 लोकेशन्स पर हुई शूटिंग

सूत्रों की माने तो, "लाल सिंह चड्ढा को देश भर में बड़े पैमाने पर शूट किया गया है. एक तरफ जहां आमिर अपने किरदार में ढलने के लिए हर मुमकिन कोशिश करते हैं और बाकी चीजों से खुद को डिसकनेक्ट कर लेते हैं, यह कमिटमेंट वास्तव में महत्वपूर्ण था क्योंकि इसके लिए उनसे 200 दिनों के समय की आवश्यकता थी जिसमें 100 लोकेशन्स में सफर करना था. सुपरस्टार ने अपने कंटेंट और फिल्मों की गुणवत्ता और आउटपुट से कभी समझौता नहीं किया है और लाल सिंह चड्ढा के लिए उन्होंने एक लंबा सफर तय किया है." 

 

आमिर खान प्रोडक्शन्स ने पिछले कुछ वर्षों में भारतीय दर्शकों को बेहद यादगार फिल्में दी हैं. लगान, तारे जमीं पर और सबसे हालिया, दंगल जैसी फिल्मों के बाद, अब मोस्ट अवेटेड प्रोजेक्ट लाल सिंह चड्ढा की बारी है. इसका स्क्रीनप्ले एरिक रोथ और अतुल कुलकर्णी द्वारा लिखित है और अद्वैत चंदन द्वारा निर्देशित है. 

Advertisement

करण जौहर की पार्टी में कौन हुआ शामिल? मलाइका-करिश्मा को कोरोना का खतरा!

2022 में आएगी फिल्म

आमिर खान, करीना कपूर खान और अन्य प्रतिभाशाली कलाकारों से सजी यह फिल्म आमिर के प्यार के श्रम से कम नहीं है. 'लाल सिंह चड्ढा' आमिर खान प्रोडक्शंस, वायकॉम 18 स्टूडियोज और पैरामाउंट पिक्चर्स द्वारा निर्मित है और 2022 में बैसाखी के अवसर पर रिलीज होगी.

 

Advertisement
Advertisement