बॉलीवुड कपल आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के रिश्ते की अफवाह काफी दिनों से छाई हुई है. दोनों ने अभी तक अपने रिश्ते को ऑफिशियल नहीं किया है, लेकिन दोनों को साथ में कई बार स्पॉट किया जाता है. साथ ही फिल्म प्रमोशन के दौरान, पैपराजी के सामने दोनों को कई बार एक दूसरे के लिए छेड़ा भी गया है. ऐसा दोबारा हुआ जब आलिया कपिल शर्मा शो पर आईं और एक्टर कृष्णा अभिषेक ने उन्हें रणबीर के नाम से छेड़ना शुरु कर दिया.
द कपिल शर्मा शो में आईं आलिया भट्ट
अपने आने वाली फिल्म के लिए एक्ट्रेस आलिया भट्ट, फिल्म डायरेक्टर एसएस राजमोली, एक्टर राम चरन के साथ द कपिल शर्मा शो में पहुंची, तब सपना बने कृष्णा अभिषेक ने आलिया से कहा कि हाल ही में विक्की और कटरीना ने भी शादी की है तो मैं चाहता हूं कि आलिया और रणबीर शादी के बंधन में बंधने वाले अगले बॉलीवुड कपल हों, तो बस आप ही के लिए इंतजार कर रहे हैं, भगवान आपके उपर आर्शिवाद बनाए रखे.
Vicky Kaushal ने नहीं चुराई नंबर प्लेट, जानें क्यों हुई गलतफहमी
फैंस को दोनों की शादी का इंतजार
फैंस को भी लव बर्ड्स की शादी का इंतजार है, पिछले महीने, दिल्ली में ब्रह्मास्त्र के मोशन पोस्टर को लॉन्च के दौरान रणबीर से उनकी शादी की तारीख के बारे में पूछा गया था. उन्होंने एक चिट पढ़ी जिसमें एक फैन का सवाल था कि आप आलिया या किसी और से कब शादी करेंगे? मुझे लगता है कि हमें इससे खुश होना चाहिए कि पिछले कुछ दिनों में बहुत से कपल शादी कर रहे हैं. इसका जवाब ब्रह्मास्त्र निर्देशक अयान मुखर्जी ने दिया कहा कि आज के लिए एक ही तारीख काफी है, ब्रह्मास्त्र की रिलीज की तारीख.
साथ में मनाया नया साल
दोनों ने अपना नया साल भी साथ में मनाया जिसकी झलकें आलिया ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर भी की थीं. जिसमें आलिया रणबीर के साथ जंगल में चाय पीते हुए सनसेट को इजॉय करती नजर आईं.