
कंट्रोवर्सियल क्रिटिक कमाल राशिद खान ने लगता है लाइफ ने यू-टर्न ले लिया है. तभी तो केआरके के जेल से बाहर आने के बाद किए गए ट्वीट्स यूजर्स को हैरान कर रहे हैं. हमेशा ही अटैकिंग मोड में दिखने वाले केआरके अब शांत नजर आते हैं. केआरके ने अब नया ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने बड़ा ऐलान किया है.
RSS से जुड़ेंगे केआरके?
केआरके ने ट्वीट कर RSS ज्वॉइन करने की इच्छा जताई है. उन्होंने लिखा- आदरणीय, मोहन भागवत जी, मैं RSS में भर्ती होने के लिए तैयार हूं. अगर RSS को मेरी जरूरत है तो. इस ट्वीट के साथ केआरके ने फोल्डिंग हैंड इमोजी बनाया है. साथ ही देवेंद्र फडणवीस, मोहन भागवत और RSS को टैग किया है. केआरके ने तो अपने मन की बात बता दी, लेकिन उनके ट्वीट पर यूजर्स मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं.

KRK हुए ट्रोल
केआरके की इस दिल्ली तमन्ना का लोग खूब मजाक उड़ा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- भईया ब्रह्मास्त्र के बारे में कुछ बताइए, हमने आपको मिस किया. दूसरे ने लिखा- RSS में ज्वॉइनिंग ट्विटर से नहीं होती, नागपुर जाना पड़ेगा. लोगों ने तो केआरके को अभी से संघी भी बता दिया. कुछ लोगों ने इसे केआरके की घर वापसी बताया है. एक यूजर ने मजे लेते हुए लिखा- आप पार्टी गिराना चाहते हो क्या? कई लोगों को केआरके की RSS में एंट्री की बात ही मजेदार लगी है और वे एक्साइटेड हो गए हैं.
महाभारत के एक्टर पुनीत इस्सर ने भी केआरके के ट्वीट पर रिएक्ट किया है. उन्होंने लिखा- आपका दिल से संघ में स्वागत है. हर सच्चे देश भक्त का RSS में हृदय से सुस्वागतम. केआरके ने अपनी विश बता दी. अब उनकी इस इच्छा को RSS कितनी गंभीरता से लेती है, ये तो वक्त ही बताएगा.
जेल की सलाखों के पीछे गए केआरके
हमेशा अपने निगेटिव रिव्यूज की वजह से सुर्खियों में रहने वाले केआरके को 2022 में जेल की हवा खानी पड़ी. 30 अगस्त को केआरके मुंबई एयरपोर्ट से गिरफ्तार किए गए थे. केआरके दो मामलों में फंसे और उन्हें इसके लिए जेल जाना पड़ा. छेड़छाड़ का आरोप और सेलेब्स के खिलाफ विवादित ट्वीट मामले में केआरके फंसे. जेल में कुछ दिन रहने के बाद केआरके को जमानत मिली.
उन्होंने ट्वीट कर ऐलान किया था कि वो अपनी गिरफ्तारी का बदला नहीं लेंगे. यहां तक कि केआरके ने करण जौहर, शाहरुख, आमिर, अजय देवगन, अक्षय कुमार का नाम लिख उन्हें क्लीनचिट दी और बताया कि उनकी गिरफ्तारी के पीछे इन सेलेब्स का कोई हाथ नहीं है.