scorecardresearch
 

आदिपुरुष में सीता बनेंगी कृति सेनन, सीखी तेलुगू, बताया प्रभास संग काम का अनुभव

कृति सेनन ने फिल्म से जुड़ी एक पोस्ट की थी जिसके बाद से लगातार ये खबरें आनी शुरू हो गई थीं कि उनका फिल्म में रोल होगा. हालांकि कुछ वक्त बाद ये साफ हो गया कि एक्ट्रेस फिल्म में सीता का किरदार प्ले कर रही हैं.

Advertisement
X
कृति सेनन
कृति सेनन

ओम राउत के निर्देशन में बन रही मेगा मूवी 'आदिपुरुष' को लेकर फैन्स काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं. रामायण की कहानी को एक बिलकुल नए आयाम से पेश करने जा रही इस फिल्म में प्रभास राम का किरदार प्ले करते नजर आएंगे और सनी सिंह निज्जर इस फिल्म में लक्ष्मण का किरदार निभा रहे हैं. सीता का किरदार कृति सेनन निभाती दिखेंगी और रावण के रोल में नजर आएंगे सैफ अली खान.

कृति सेनन ने फिल्म से जुड़ी एक पोस्ट की थी जिसके बाद से लगातार ये खबरें आनी शुरू हो गई थीं कि उनका फिल्म में रोल होगा. हालांकि कुछ वक्त बाद ये साफ हो गया कि एक्ट्रेस फिल्म में सीता का किरदार प्ले कर रही हैं. कृति अपने किरदार के महत्व और उसकी संजीदगी से पूरी तरह वाकिफ हैं और वह पूरी कोशिश में लगी हैं कि किरदार के साथ न्याय कर सकें.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Kriti (@kritisanon)

जहां कृति सीता का किरदार करने को लेकर काफी खुश और गौरवान्वित महसूस कर रही हैं वहीं वह नहीं चाहती हैं कि कुछ भी ऐसा दिखाया जाए जो सच नहीं है. तेलुगू में काम करने को लेकर एक्ट्रेस ने कहा कि पहली बार वह इस तरह का रोल कर रही हैं जिसमें क्रोमा का जबरदस्त इस्तेमाल देखने को मिलेगा, और क्योंकि ये एक पैन इंडिया प्रोजेक्ट है तो उन्हें अपनी तेलुगू सुधारनी पड़ी.

Advertisement

प्रभास और ओम राउत के साथ अनुभव?
टीवी एक्टर प्रभास और ओम राउत के साथ कैसा रहा अनुभव ये पूछे जाने पर एक्ट्रेस ने बताया कि प्रभास शुरू में उन्हें थोड़े शाय लगे लेकिन बाद में पता चला कि वह बहुत बड़े फूडी हैं और अपने को-स्टार्स को बहुत पसंद करते हैं. ओम राउत के जहां तक बेस्ट करने की बात है तो कृति फिलहाल इसी बात से खुश हैं कि वह इतने बड़े प्रोजेक्ट का हिस्सा बन पाई हैं. कृति भेड़िया के शूट के लिए अरुणाचल प्रदेश जाने से पहले चार दिन शूट करेंगी और फिर वरुण धवन स्टारर फिल्म का काम निपटा कर आकर वापस इस प्रोजेक्ट में जुट जाएंगी.

 

Advertisement
Advertisement