अक्षय कुमार स्टारर रक्षाबंधन फिल्म में दीपिका खन्ना उनकी चार बहनों में से एक का रोल निभा रही हैं. दीपिका अक्षय की उस बहन के किरदार में हैं, जिसका वजन ज्यादा होता है. अपने वजन के लिए अक्सर ऑडिशन में रिजेक्शन झेलने वाली दीपिका को उनके वजन ने ही इतने बड़े प्रोजेक्ट्स में अक्षय कुमार संग काम करने का मौका दिलाया.
दीपिका बताती हैं कि फिल्म की शूटिंग स्टार्ट होने के 8 महीने पहले मेरे पास स्क्रिप्ट आ गई थी. पहले मैंने उन्हें एक टेक भेजा, फिर दो तीन महीने के बाद मुझे दोबारा टेस्ट के लिए बुलाया गया. तीन-चार बार ऑडिशन देने के बाद, फाइनली एक दिन मुझे प्रॉडक्शन हाउस में बुलाया गया. वहां मेरे अलावा एक और लड़की इसी रोल के लिए पहुंची हुई थी. जब मैं वहां से निकली, तो एक घंटे के बाद कॉल आया कि तुम सिलेक्ट हो गई हो. हमें पहले ही बता दिया गया था कि इस फिल्म में अक्षय कुमार होंगे.
Raksha Bandhan Trailer Out : इस फिल्म के लिए अक्षय कुमार ने खुद से किया हुआ कमिटमेंट तोड़ा!
स्टूल पर खड़ी थी और जॉन अब्राहम ने किस कर लिया..
दीपिका ने प्रिंट शूट से अपना करियर शुरू किया था. तब उन्हें कोई आइडिया नहीं था कि कहां से क्या करना है. वे ऑनलाइन जाकर नंबर सर्च करतीं, ऑफिस सर्च करतीं और फिर ऑडिशन देने जातीं. उन्हें पहला ब्रेक प्रिंट शूट का मिला. वो सेट पर पहुंचीं, तो पता चला कि यह नैशनल जियोग्रॉफी चैनल के लिए है और वो भी जॉन अब्राहम के साथ. दीपिका ने बताया कि वहां किसी ने कहा कि तुम्हें स्टूल पर जॉन के नेक्स्ट खड़ा होना होगा. वहां मेरा काम बस स्माइल करना था और जॉन मुझे गालों पर किस करेंगे. मैं 21 साल की रही होऊंगी. मेरा तो उस वक्त खुशी से झूमने का मन कर रहा है. उसके बाद मैंने एपिसोडिक शोज किए हैं, गुमराह, सावधान इंडिया, क्राइम पेट्रोल, भक्ति की शक्ति, वाह लाइफ हो तो ऐसी जैसे शोज में एक दो ऐपिसोड काम किया. ऐड्स और कुछ वेब सीरीज भी करने को मिलीं.
मोटी हूं, तो विक्टिम होऊंगी या फिर हैपी गो लकी टाइप्स
दीपिका कहती हैं कि मैंने अपने वजन से पहले ही समझौता कर लिया था. मैं वेट को लेकर केयरफ्री ही रही हूं. मैं जैसी भी हूं, खुद को एक्सेप्ट कर लिया है. हां, बहुत से मौके रहे हैं, जब वजन की वजह से मुझे नीचा दिखाया गया है. हालांकि, मैंने जितना भी काम किया है, वहां पर मेरा वजन ही मेरा यूएसपी बना. मैंने तो वजन को पावर की तरह लिया है. मैं तो रोजाना और रैंडम लोगों से सजेशन सुनती हूं कि वजन कम कर लो. मैंने इसे कमी की तरह लिया ही नहीं, बल्कि मेरे वजन ने मेरे कॉन्फिडेंस को बढ़ाया है. ऑडिशन के लिए भी वैसी ही जगह जाती हूं, जहां मेरे वजन जैसे लोगों की जरूरत हो. मैं हमेशा ऑडिशन कॉल पर अपनी फिजिक का मेंशन करती रही हूं.
हालांकि दीपिका को दुख है कि कहानी के आधार पर ही उनको टाइपकास्ट कर दिया जाता है कि वो मोटी हैं, तो या तो विक्टिम होंगी या फिर हैपी गो लकी टाइप्स. दीपिका कहती हैं कि मेरी जैसी वजन की लड़की प्यार कर ही नहीं सकती, वो महज दोस्त, बहन बनकर रह जाती है. मुझे इससे बहुत कोफ्त होती थी. असल जिंदगी में रोजाना कमेंट्स से गुजरती हूं, वो मोटी कह कर गुजर जाते हैं, कई बार मैंने जाकर लड़ाई भी की है. फिर लोगों को समझाना शुरू किया कि भई हमें नॉर्मल इंसान की तरह क्यों नहीं लेते हो. हमें कैटेगराइज न करें, बस देखकर जज करना सही नहीं.
परिवार के रिएक्शन पर दीपिका कहती हैं, जब घरवालों को पता चला कि मैं अक्षय कुमार के साथ एक बड़ी फिल्म में काम करने जा रही हूं, तो जाहिर सी बात है. फैमिली को यकीन ही नहीं हुआ. फिर पापा मुझे मिठाई शॉप पर लेकर गए और मुझे हर वैरायटी की मिठाईयां खिलवाई. घर पर आने के बाद पापा डांस कर रहे थे, जबकि उन्हें डांस नहीं आता है. पूरे घर में सेलिब्रेशन का माहौल था.
अक्षय संग पहली मुलाकात पर दीपिका कहती हैं, शूटिंग से पहले अक्षय सर से हम पोस्टर के प्रिंट शूट के लिए मिले थे. जब सुना कि वे आने वाले हैं तो हाथ पांव कांपने लगे थे. हम सभी बहनें डरी हुई थीं. मुझे याद है उनकी एंट्री, वो अपने हाथ में बड़ा सा स्पीकर लेकर आए थे, जिसमें गाने बज रहे हैं. काफी कूल थे, आते ही कहा, अरे आ जाओ.. हमारा नाम पुकारा और कहा कि डरने और घबराने की जरूरत नहीं.. मैं हूं न.. बस वहीं से हमारी बॉन्डिंग बन गई थी. हम सभी सेट पर साथ खाते थे, बातें करते थे, उनकी नसीहतें, एक पारिवारिक माहौल सा बन गया था. वो सेट पर सबसे एक सा ही बर्ताव करते थे. कभी लगा ही नहीं कोई बड़ा स्टार है और टैंट्रम कर रहा है. हम उनकी जर्नी के बारे में जानने को काफी उत्सुक रहते थे. उनसे पूछते थे कि हमारा फ्यूचर कैसा होगा. वो कहते कि मेहनत करो और उससे भागोगे तो कुछ भी संभव नहीं होगा.