कोरोना का साया एक बार फिर एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री पर पड़ता हुआ नजर आ रहा है. कुछ समय पहले ही सिनमेहॉल दर्शकों की एंट्री से गुलजार हुए थे, लेकिन ओमिक्रोन के बढ़ते खतरे को देखते हुए एक बार फिर से सिनेमाघरों को बंद करने की प्रक्रिया शुरू होने लगी है. 83 के ठंडे बॉक्स ऑफिस को देखने के बाद दो बड़ी फिल्में जर्सी और आरआरआर की रिलीज डेट को पोस्टपोन कर दिया गया है. इन दो फिल्मों की रिलीज टलने के बाद अब फैंस की नजरें प्रभास स्टारर फिल्म 'राधे श्याम' पर टिकी हैं.
पोस्टपोन नहीं होगी राधे श्याम की रिलीज डेट
जर्सी और आरआरआर की रिलीज डेट टलने के बाद फैंस यह जानना चाहते थे कि उनके फेवरेट स्टार प्रभास की फिल्म राधे श्याम रिलीज होगी या नहीं. फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ने को लेकर भी कई अफवाहें वायरल हैं. ऐसे में राधे श्याम के मेकर्स ने यह साफ कर दिया है कि फिल्म की रिलीज डेट में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा.
ऑफिशियल स्टेटमेंट में कहा गया है- राधे श्याम के रिलीज प्लान में कोई बदलाव नहीं किया गया है. प्रभास स्टारर फिल्म 14 जनवरी 2022 को रिलीज की जाएगी. अफवाहों पर ध्यान न दें.
2022 के पहले दिन शर्टलेस हुए Ranveer Singh, किलर लुक में एब्स फ्लॉन्ट करते आए नजर
नो मेकअप लुक में नजर आईं Urfi Javed, क्यों बोलीं- ऐसी भी लाइफ हो सकती है
पूजा हेगड़े संग दिखेगी प्रभास की जोड़ी
राधे श्याम एक रोमांटिक फिल्म है. जिसमें पूजा हेगड़े और प्रभास की जोड़ी दिखेगी. दोनों पहली बार स्क्रीन शेयर करेंगे. प्रभास की इस फिल्म के पोस्टर्स और और टीजर को शानदार रिस्पॉन्स मिला है. लंबे अरसे बाद फैंस प्रभास का रोमांटिक अवतार देख सकेंगे.
फिल्म में प्रभास Palmist का और पूजा हेगड़े डॉक्टर का रोल कर रही हैं. 5 भाषाओं में रिलीज हो रही 'राधे श्याम' बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाएगी या नहीं, ये तो इसकी रिलीज के बाद ही मालूम पड़ेगा. हालांकि, फैंस के बीच प्रभास की इस फिल्म को लेकर काफी ज्यादा एक्साइटमेंट हैं.