KGF Chapter 2 Box Office collection: सुपरस्टार यश के लिए ये काफी अच्छा समय चल रहा है. उनकी फिल्म Kgf Chapter 2 बढ़ते वक्त के साथ कामियाबी की सीढ़ियां चढ़ती जा रही है और एक से बढ़कर एक रिकॉर्ड भी अपने नाम कर रही है. फिल्म की कमाई थमने का नाम ही नहीं ले रही और दुनियाभर में इस फिल्म का डंका बज रहा है. फिल्म के हिंदी वर्जन ने 300 करोड़ की कमाई कर ली है. फिल्म की कमाई के लेटेस्ट आंकड़े सामने आए हैं और ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि अब केजीएफ चैप्टर 2 हिंदी सिनेमा की 300 करोड़ क्लब में एंट्री करने वाली 10वीं फिल्म बन गई है.
तरण आदर्श ने हाल ही में फिल्म की कमाई के अनुमानित आंकड़े शेयर किए हैं. तरण के ट्वीट के मुताबिक फिल्म रिलीज के सेकेंड सनडे यानी 11वें दिन 300 करोड़ की कमाई कर लेगी. फिल्म की कमाई के 10 दिन के आंकड़े सामने आ गए हैं. शुक्रवार को फिल्म ने 11.56 करोड़ कमाए वहीं शनिवार को 18.25 करोड़ की कमाई की. इस लिहाज से 10 दिनों में फिल्म ने 298.44 करोड़ कमा लिए हैं. ऐसा मुमकिन है कि फिल्म सेकेंड सनडे यानी रिलीज के 11वें दिन 300 करोड़ की कमाई के आंकड़े को आसानी से पार कर लेगी.
#KGF2 continues to rule hearts and #BO...
⭐ Will score TRIPLE CENTURY today [second Sun; Day 11]
⭐ First film to hit ₹ 300 cr since #War [2019]
⭐ 10th film to swim past ₹ 300 cr mark
[Week 2] Fri 11.56 cr, Sat 18.25 cr. Total: ₹ 298.44 cr. #India biz. #Hindi pic.twitter.com/3G5Te3Te2D— taran adarsh (@taran_adarsh) April 24, 2022
#KGF2 #Hindi benchmarks...
— taran adarsh (@taran_adarsh) April 24, 2022
Crossed ₹ 50 cr: Day 1
₹ 100 cr: Day 2
₹ 150 cr: Day 4
₹ 200 cr: Day 5
₹ 225 cr: Day 6
₹ 250 cr: Day 7
₹ 275 cr: Day 9
₹ 300 cr: Day 11#India biz
⭐ Will #KGF2 challenge *lifetime biz* of #Dangal, the second highest grosser? What's *your* take? pic.twitter.com/4fkiRC29nl
300 करोड़ के क्लब में शामिल हिंदी मूवीज
तरण आदर्श ने साथ में ये भी बता दिया कि 300 करोड़ की एंट्री वाली कौन-कौन सी फिल्में हैं जिनके साथ अब केजीएफ चैप्टर 2 का नाम भी शामिल हो गया है. आइये जानते हैं उन हिंदी भाषा की फिल्मों के बारे में जिन्होंने आजतक 300 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस बॉक्स ऑफिस पर किया है.
1- पीके - आमिर खान (2014)
2- बजरंगी भाईजान - सलमान खान (2015)
3- सुल्तान- सलमान खान (2016)
4- दंगल- आमिर खान (2016)
5- टाइगर जिंदा है- सलमान खान (2017)
6- पद्मावत- रणवीर सिंह (2018)
7- संजू- रणबीर कपूर (2018)
8- वॉर- ऋतिक रोशन (2019)
9- केजीएफ चैप्टर 2- यश (2022)
10 बाहुबली 2- प्रभास- (2017) 500 करोड़ कमाने वाली एकलौती फिल्म
'रॉकी भाई' का दर्शकों को सलाम, फिल्म की सक्सेस के लिए कहा- शुक्रिया, Video
संजय दत्त का निगेटिव रोल
एस एस राजामौली की बाहुबली द कन्क्लूजन को छोड़ दें तो कोई भी फिल्म हिंदी में आजतक 500 करोड़ की कमाई नहीं कर पाई है. अब यश की केजीएफ चैप्टर 2 क्या ये कमाल दिखा पाएगी ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा. वैसे फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन भी कमाल का जा रहा है. रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म दुनियाभर में कमाई के लिहाज से 800 करोड़ की कमाई करने से जरा सी दूर है. इस मूवी में साउथ सुपरस्टार यश के अलावा बॉलीवुड स्टार संजय दत्त और रवीना टंडन भी अहम रोल में नजर आई हैं.