scorecardresearch
 

Kaun Banega Crorepati 13 Update: आराध्या के लिए कंटेस्टेंट लेकर आई गिफ्ट, Amitabh Bachchan हुए स्पीचलेस

कौन बनेगा करोड़पति के शो में कंटेस्टेंट अपने फेवरेट अमिताभ बच्चन के लिए कुछ ऐसा कर जाते हैं, जिससे खुद महानायक कई बार इमोशनल हो जाते हैं. पिछले दिनों शो में आई एक कंटेस्टेंट वर्णिका कोठारी के जेस्चर ने अमिताभ को स्पीचलेस कर दिया था. 

Advertisement
X
अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बिग बी कंटेस्टेंट वर्णिका ने भेजा आराध्या को गिफ्ट
  • बिग बी बोले, वो खुश हो जाएंगी

एक दिसंबर के एपिसोड में कंटेस्टेंट राजनंदिनी कलिता हॉट सीट पर बैठी थीं. पिछले एपिसोड में राजनंदिनी ने 50 लाख रुपये की राशि जीती थी. जहां इस एपिसोड में नंदिनी एक करोड़ के सवाल पर हार जाती हैं. जिससे वे 50 लाख ही जीत कर जाती हैं. राजनंदिनी से पूछे जाने वाला एक करोड़ का सवाल यह था कि 12 साल 4 महीने और 25 दिन की उम्र में किसने वर्ल्ड की यंगेस्ट चेस ग्रैंडमास्टर ट्रॉफी जीती थी. जिसका सही जवाब अभिमन्यू मिश्रा था. 

राजनंदिनी के गेम शो से बाहर होने के बाद वर्णिका कोठारी हॉटसीट पर बैठी थीं. वर्णिका ने बताया कि वो वर्ल्ड की यंगेस्ट साइंस फिक्शन ऑथर बनकर काफी प्राउड महसूस कर रही हैं.

The Railway Men: Bhopal gas tragedy के दर्द को पर्दे पर लेकर आ रहे बाबिल खान, आर माधवन

कौन हैं PAK एक्ट्रेस Mashal Khan, जिन्हें हिट शो 'सुनो चंदा' के सेट पर किया जाता था बुली, 6-8 महीने तक नहीं खाया खाना

वर्णिका कोठारी ने भेजा आराध्या को गिफ्ट 
वर्णिका ने खुद से ही अपनी किताब लिखकर पब्लिश भी की है. वर्णिका ने अपनी  किताब ‘Claira Jackson’की एक कॉपी बिग बी की पोती आराध्या के लिए भी गिफ्ट की है. इसके साथ ही एक कॉपी में उन्होंने बिग बी की ऑटोग्राफ मांगकर उस पर साइन भी करवाया है. अमिताभ वर्णिका इस जेस्चर से इतना खुश हुए कि उन्होंने कहा, मैं स्पीचलेस हूं, गिफ्ट मैं उन्हें(आराध्या) दूंगा, वो बहुत खुश होंगी. 

Advertisement

तो PENNE PASTA पसंद है बिग बी को 
बिग बी ने इस शो के दौरान इस बात का भी खुलासा किया है कि उन्हें इटैलियन डिश खासा पसंद है. खासकर PENNE PASTA, वर्णिका ने भी यह जाहिर किया कि पास्ता उनका भी फेवरेट डिश है. इस शो में वर्णिका केवल दस हजार ही जीत पाई थीं. इसके बाद हॉट सीट पर अमितोज सिंह आ गए थे. 

Advertisement
Advertisement