scorecardresearch
 

Kaun Banega Crorepati: प्रोमो को देखकर बोले यूजर्स- 'देखकर सबको भूख लग जाएगी'

अमिताभ बच्चन द्वारा होस्ट किए जाने वाले शो कौन बनेगा करोड़पति में इस बार बच्चों की भी एंट्री हुई है. शो में किड्स स्पेशल वीक चल रहा है जिसमें अमिताभ बच्चन एक बच्चें के साथ खाने को लेकर बाते करते नजर आए.

Advertisement
X
Kon Banega Crorepati: शो के दौरान किड कंटेस्टेंट की बातों से  Amitabh bacchan के मुंह में आया पानी
Kon Banega Crorepati: शो के दौरान किड कंटेस्टेंट की बातों से Amitabh bacchan के मुंह में आया पानी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • केबीसी बना स्पेस
  • किड्स स्पेशल वीक
  • ऐपिसोड को देखकर लगेगी भूख

कौन बनेगा करोड़पति में फिलहाल किड्स स्पेशल वीक चल रहा हैं जिसमें अमितोज सिंह कंटेस्टेंट बनकर आए. एपिसोड के प्रोमो में दिखाया गया कि कैसे अभिनेता अमिताभ बच्चन और अमितोज आपस में मस्ती करते नजर आ रहे हैं. साथ ही जब अमितोज अच्छे अच्छे खाने की चीजों का नाम लेने लगते हैं, सुनकर अमिताभ के मुंह में तुरंत पानी आ जाता है. 

Salman Khan को Katrina Kaif ने शादी में नहीं बुलाया? बहन अर्पिता खान ने दिया जवाब 

पंजाबी बिना परांठे के नहीं रह सकते

शो के दौरान अमितोज बताते हैं कि वह खाने के बहुत शौकीन हैं , साथ ही परांठे, गुलाब जामुन, लछ्छा परांठा तरह तरह के नाम लेते हैं जिसको सुनते ही अमिताभ के मुंह में पानी आ जाता है और वह अपने एक्सप्रेशन को रोक नहीं पाते. अमितोज ने यह भी बताया कि इस चक्कर में वह डाइट भी नहीं कर पाते है. कहा कि हम पंजाबी परांठे के बिना रह ही नहीं सकते. इंस्टाग्राम पर इस पोस्ट को काफी पसंद किया जा रहा है. एक यूजर ने कमेंट किया 'मुंह में पानी लाने वाला एपिसोड', वहीं दूसरे ने लिखा 'आखिरी में ललचा दिया पानी आ गया मुंह में'. दूसरे ने लिखा 'यह ऐपिसोड देखकर सबको भूख लग जाएगी'.

Advertisement

सोनी टीवी एंट्र्टेनमेंट

केबीसी बना स्पेस

सोनी एंटरटेनमेंट द्वारा शेयर किए गए प्रोमो में दिखाया गया कि जैसे ही हॉट सीट पर बैठने के लिए अमिताभ अमितोज का नाम लेते हैं तब ही 'जो बोले सोनिहाल' करते हुए अमितोज खुशी से झूम उठते हैं. अमितोज ने बताया कि उन्हें स्पेस की जानकारी रखना बहुत पसंद हैं. अपने टेलिस्कोप से वह रोज स्पेस को देखते हैं. शो में कंप्यूटर जी उनकी यह ख्वाहिश पूरी कर चारों तरफ स्पेस जैसा माहौल बना देते हैं. 

केबीसी में पहली बार पूरे हफ्ते देश के अलग अलग जगहों से स्कूली बच्चे हॉट सीट पर बैठे रहे हैं और सभी को गेम शो के होस्ट अमिताभ बच्चन से मिलने का मौका भी मिल रहा है.

 
 

Advertisement
Advertisement