scorecardresearch
 

कटरीना कैफ ने बॉयफ्रेंड विक्की कौशल के भाई को किया बर्थडे विश, फोटो शेयर कर लिखी पोस्ट

बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ ने बॉयफ्रेंड विक्की कौशल के भाई सनी कौशल को जन्मदिन पर बधाई देते हुए पोस्ट लिखी है. 'शिद्दत' एक्टर की फोटो के साथ कटरीना ने लिखा, "हैप्पी बर्थडे, सनी कौशल. उम्मीद करती हूं तुम्हारे दिन सनशाइन, खुशी और प्यार से भरे निकलें." सनी कौशल को कई सेलेब्स ने बर्थडे पर बधाई दी है, लेकिन कटरीना की विश सबसे खास है.

Advertisement
X
कटरीना कैफ
कटरीना कैफ
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कटरीना ने सनी को किया बर्थडे विश
  • विक्की संग एक्ट्रेस के डेट करने की है चर्चा
  • कटरीना की पोस्ट हुई वायरल

बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ ने बॉयफ्रेंड विक्की कौशल के भाई सनी कौशल को जन्मदिन पर बधाई देते हुए पोस्ट लिखी है. 'शिद्दत' एक्टर की फोटो के साथ कटरीना ने लिखा, "हैप्पी बर्थडे, सनी कौशल. उम्मीद करती हूं तुम्हारे दिन सनशाइन, खुशी और प्यार से भरे निकलें." सनी कौशल को कई सेलेब्स ने बर्थडे पर बधाई दी है, लेकिन कटरीना की विश सबसे खास है. 

विक्की संग कटरीना के डेट की है चर्चा
बता दें कि कटरीना कैफ और विक्की कौशल के डेट करनी की चर्चाएं मार्केट में तेज हैं. दोनों के सोशल मीडिया पोस्ट और कॉमेंट्स इस बात को पुख्ता करते नजर आते हैं. हालांकि, दोनों में से किसी ने भी इसपर कोई भी जुबानी बयान नहीं दिया है और न ही रिलेशनशिप स्टेटस कन्फर्म किया है. विक्की कौशल को कई बार कटरीना कैफ के घर पहुंचते भी स्पॉट किया जा चुका है. 

कटरीना कैफ पोस्ट

इसी महीने सनी कौशल ने एक इंटरव्यू में पिछले साल पहली बार अपनी मुलाकात पर खुलकर बात की. सनी का कहना था कि कटरीना से वह वेब सीरीज 'द फॉर्गॉटन आर्मी' के दौरान मिले थे. जब यह वेब शो रिलीज हुआ था, तब कटरीना कैफ वही थीं. दरअसल, कटरीना डायरेक्टर कबीर खान की बहुत अच्छी दोस्त हैं. सनी का कहना था कि वह कटरीना ने अब कई बार मिल चुके हैं. वह काफी स्वीट पर्सनैलिटी हैं. 

Advertisement

शेरशाह की स्क्रीनिंग पर साथ दिखे विक्की-कटरीना, फैंस बोले- दोनों लुका-छुपी खेल रहे

कुछ समय पहले विक्की कौशल और कटरीना कैफ की सगाई कर लेने की अफवाह भी उड़ी थी. ऐसे में सनी कौशल ने माता-पिता का रिएक्शन बताते हुए कहा था कि मुझे याद कि विक्की सुबह में जिम गए हुए थे, जब अफवाहें आनी शुरू हुईं. जब वह घर वापस आए तो मॉम और डैड ने कहा कि अरे यार, तेरी सगाई हो गई, मिठाई तो खिला दे.

 

Advertisement
Advertisement