जब बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ ने बॉलीवुड दुनिया में फिल्म 'बूम' से कदम रखा था तो उन्हें किसी ने भी नोटिस नहीं किया था. इसके बाद साल 2005 में सलमान खान ने इन्हें फिल्म 'मैंने प्यार क्यों किया' से लॉन्च किया. सभी की फेवरेट कटरीना कैफ बन गईं. किसी को यह हॉट लगीं तो किसी को सेक्सी, लेकिन कटरीना कैफ ने एक इंटरव्यू में कहा था कि न तो वह हॉट हैं और न ही सेक्सी.
कटरीना ने कही थी यह बात
रेडिफ डॉट कॉम संग बातचीत में कटरीना कैफ ने अपनी बात रखी थी. उन्होंने कहा था, "क्या आप जानते हैं कि मैं पर्सनली यह महसूस करती हूं कि न तो मैं हॉट हूं और न ही सेक्सी. आपके अंदर एक अपील होनी चाहिए जो आपको लोगों से अलग बनाए. मेरी अपील उस बात में है जो ऑडियन्स मेरे बारे में सोचती है. आपको सिर्फ एक चीज करनी होती है कि आपको ऑडियन्स को कभी निराश नहीं करना होता."
कटरीना कैफ ने आगे कहा था कि जिस प्रकार विद्या बालन अपने एथनिक लुक के कारण चर्चा में रहती हैं, उसी तरह मेरी एक अपील है. लोग उन्हें उसी में प्यार करते हैं. मुझे लगता है कि मैं अपने मजाकिया रोल्स के कारण जानी जाती हूं. इसी में हम आरामदायक महसूस करते हैं, न कि अपने लुक्स को मिले टैग के कारण. मैंने मॉडलिंग 14 साल की उम्र में करनी शुरू कर दी थी. फिल्म इंडस्ट्री में भी मैंने बहुत कम उम्र में कदम रखा. मुझे लगता है कि एक केवल अच्छे लुक्स ही इस प्रोफेशन में मायने नहीं रखते हैं.
कटरीना कैफ-विक्की कौशल ने कर ली सगाई? बॉलीवुड गलियारों में चर्चा
कटरीना कैफ अपनी फिटनेस के लिए भी जानी जाती हैं. उनका कहना है कि उनकी मां को अक्षय कुमार इंडस्ट्री के सबसे फिट एक्टर लगते हैं. वह दिखते भी अच्छे हैं. कटरीना कहती हैं कि आपको फिटनेस को महत्व देनी पड़ेगी. आसान नहीं होता खुद को मेनटेन रखना, विश्वास रखिए. आमिर खान, शाहरुख खान, अक्षय कुमार, सभी काफी अच्छे दिखते हैं, वह भी इस उम्र में.