बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल और कटरीना कैफ 9 दिसंबर को शादी के बंधन में बंधन जा रहे हैं. दोनों के परिवार और करीबी दोस्त शादी अटेंड करने के लिए राजस्थान पहुंच चुके हैं. लेटेस्ट खबर के मुताबिक, कटरीना कैफ और विक्की कौशल के परिवार साथ में मेहंदी सेरेमनी सेलिब्रेट करेंगे. 'उरीः द सर्जिकल स्ट्राइक' फेम एक्टर का परिवार कटरीना कैफ का इस सेरेमनी से ऑफिशियली वेलकम करेंगे. बता दें कि विक्की कौशल पंजाबी हैं.
कटरीना का कौशल परिवार करेगा वेलकम
कौशल परिवार के करीबी सूत्र ने बताया, "विक्की की बड़ी और शानदार पंजाबी फैमिली है. विक्की के चाचा-चाची, मामा-मामी, सभी कटरीना कैफ का ऑफिशियल वेलकम करेंगे. शादी की तैयारियां हो चुकी हैं और रस्में भी शुरू हो गई हैं. दोनों ही परिवारों के लिए यह शानदार समय है. कपल को सेलिब्रेट करने के लिए परिवार और दोस्त सभी बेहद खुश हैं और स्पेशल डे को एन्जॉय कर रहे हैं."
सूत्र ने आगे कहा कि लंदन से कटरीना की मां, बहनें और भाई आए हैं. साथ ही कटरीना कैफ के कुछ दोस्त भी आए हैं. शादी बेहद प्राइवेट, इन्टिमेट अफेयर होने वाली है. ग्रैंड सेलिब्रेशन रहेगा. दोनों ने ही शादी की तैयारियों में कोई कसर नहीं छोड़ी है. दोनों ही अपने स्पेशल डे को पूरी तरह एन्जॉय करना चाहते हैं. बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट के मुताबिक, राजस्थान का वेन्यू कटरीना ने खुद पसंद किया है.
जब Katrina Kaif ने बताया किन तीन चीजों से लड़के पा सकते हैं उनकी अटेंशन?
सूत्र ने कहा कि कटरीना शुरू से ही एक पक्का महारानी स्टाइल में शादी के बंधन में बंधना चाहती थीं. फाइनेस्ट पारंपरिक जूलरी वह अपने स्पेशल डे पर पहनना चाहती थीं. राजस्थान का कल्चर कटरीना कैफ को बेहद पसंद है. वह एक राजस्थानी शादी अटेंड करने के लिए इस फोर्ट में गई थीं, जब उन्हें यह जगह पसंद आई थी. तभी से कटरीना के दिमाग में यह वेन्यू था.