बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ इंडस्ट्री की सबसे चहेती एक्ट्रेस में से एक हैं. कटरीना ने अपनी मेहनत और हुनर के दम पर इंडस्ट्री में एक खास स्थान हासिल किया है और अब फैंस उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट्स के इंतजार में रहते हैं. इनदिनों कटरीना कैफ अपने दोस्त और बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान संग फिल्म टाइगर 3 की शूटिंग में बिजी हैं. हाल ही में कटरीना ने एक्सरसाइज करते हुए अपनी फोटोज शेयर की हैं जिसे देख कोई भी उनसे इंस्पायर हो सकता है.
फिटनेस फ्रीक कटरीना की एक्सरसाइज
कटरीना कैफ फिटनेस फ्रीक एक्ट्रेस हैं और वे अपनी फिटनेस का बहुत ध्यान रखती हैं. कटरीना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और वे एक्सरसाइज करते हुए फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं. हाल ही में कटरीना ने ऑस्ट्रिया से एक वीडियो शेयर किया है जहां पर वे एक्सरसाइज करती नजर आ रही हैं. वे मौजूदा समय में ऑस्ट्रिया में हैं औ सलमान खान संग टाइगर 3 की शूटिंग कर रही हैं. इससे पहले वे इसी फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में रूस और तुर्की गई हुई थीं.
टाइगर 3 के लिए मेहनत कर रहीं कटरीना
वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे कटरीना कैफ काफी एनर्जेटिक नजर आ रही हैं और वे कई सारी अलग-अलग एक्सरसाइज कर रही हैं. एक फिटनेस ट्रेनर उन्हें गाइड भी कर रहा है. कटरीना के इस वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और उनकी फिटनेस की तारीफ कर रहे हैं. वीडियो शेयर करने के साथ कटरीना ने कैप्शन में लिखा कि- मैंने अपना दिमाग ट्रेन कर लिया है जिसे मेरा शरीर फॉलो करेगा. और अगर ऐसा नहीं होगा तो मैं @rezaparkview को बुला लूंगी.
कंटेस्टेंट को थप्पड़, चीटिंग का आरोप, बिग बॉस 15 में तूफान मचाएगा ये हैंडसम हंक
सलमान संग आएंगी नजर
बता दें कि सलमान खान और कटरीना कैफ की जोड़ी तो कई सारी फिल्मों में नजर आ चुकी है. चाहें ऑफ स्क्रीन हो या फिर ऑन स्क्रीन, दोनों की शानदार बॉन्डिंग को फैंस काफी पसंद करते हैं. अब एक बार फिर से दोनों कलाकार एक साथ फैंस को एंटरटेन करते नजर आएंगे. जिस तरह से कटरीना एक्सरसाइज कर रही हैं उसे देख अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस एक्शन पैक्ड मूवी में वे भी कुछ एक्शन सीन्स करती नजर आएंगी. फिलहाल फिल्म की शूटिंग जारी है.