scorecardresearch
 

कसौटी जिंदगी की 2 में प्रेरणा को मिला प्यार, एरिका ने फैन्स को यूं कहा शुक्रिया

प्रेरणा और अनुराग की जोड़ी हमेशा से दर्शकों की फेवरेट रही है. जब एरिका फर्नांडिस और पार्थ समथान ने इस रोल को निभाया तो उन्हें भी दर्शकों का ढेर सारा प्यार मिला और दोनों घर-घर में फेमस हो गए. अब जब शो का अंत करीब है तो एरिका फैन्स का शुक्रिया करना नहीं भूली हैं. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर किया है. 

Advertisement
X
एरिका फर्नांडिस
एरिका फर्नांडिस

टीवी सीरियल कसौटी जिंदगी की 2 का अंत जल्द ही होने जा रहा है. एकता कपूर के सबसे पॉपुलर सीरियल्स का रीबूट ये शो दर्शकों के लिए बेहद खास रहा और इसे ढेर सारा प्यार भी दिया गया. आज इस शो को दो साल हो गए हैं और इस मौके पर प्रेरणा का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस एरिका ने फैन्स और दर्शकों को इस बात के लिए शुक्रिया कहा है.  

प्रेरणा और अनुराग की जोड़ी हमेशा से दर्शकों की फेवरेट रही है. जब एरिका फर्नांडिस और पार्थ समथान ने इस रोल को निभाया तो उन्हें भी दर्शकों का ढेर सारा प्यार मिला और दोनों घर-घर में फेमस हो गए. अब जब शो का अंत करीब है तो एरिका फैन्स का शुक्रिया करना नहीं भूली हैं. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर किया है. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ERICA JENNIFER FERNANDES (@iam_ejf) on

प्रेरणा के किरदार को प्यार देने के लिए एरिका ने लिखा, 'आपका आभार, शुक्रिया, मैं धन्य हुई.' इसके साथ ही उन्होंने एक फोटोशूट की तस्वीरों को भी अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. इनमें उन्होंने प्रेरणा के किरदार से जुड़ी यादों को लिखा है. जो डायलॉग आपने टीवी पर प्रेरणा को बोलते सुना होगा वही एरिका ने इन तस्वीरों में संजोए हैं. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

👊🏼 #prernasharma #kasautiizindagiikay2 #kzk #ericafernandes #ejf #prernasharmaquotes

A post shared by ERICA JENNIFER FERNANDES (@iam_ejf) on

Advertisement

बता दें कि कसौटी जिंदगी की 2 को मेकर्स ने गिरती हुई टीआरपी की वजह से बंद करने का फैसला किया है. इस शो से पार्थ समथान विदा ले चुके हैं. अब इसका आखिरी एपिसोड 3 अक्टूबर को आने वाला है. फैन्स अभी से शो के खत्म होने के गम में हैं. एकता कपूर के इस शो को काफी मिस किया जाएगा. 

 

Advertisement
Advertisement