कार्तिक आर्यन हाल ही में कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे और इस वक्त वे होम क्वारनटीन में हैं. कार्तिक सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वे अपनी तस्वीरों या फिर वीडियो से फैंस से कनेक्टेड रहते हैं. क्वारनटीन में रह रहे कार्तिक आर्यन ने एक फोटो शेयर की है, जिसमें उन्होंने फैंस से सवाल पूछा है कि उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव या नेगेटिव. उनकी ये तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.
कार्तिक: रिपोर्ट का इंतजार कर रहा हूं
ये तस्वीर कार्तिक ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है. पिक्चर में देखा जा सकता है वे पोज देते नजर आ रहे हैं. एक्टर ने तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन भी लिखा है उन्होंने लिखा, "अपनी रिपोर्ट का इंतजार कर रहा हूं, पॉजिटिव या नेगेटिव" उनके फैंस तस्वीर को बेहद पसंद कर रहे हैं.
कार्तिक को कोविड में दिखा सब उल्टा
कार्तिक की इस तस्वीर पर महज कुछ ही घंटों में 5 लाख से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. उनके फैंस तस्वीर पर अपने लाइक्स और कमेंटस द्वारा बेहद प्यार दे रहे हैं. साथ में वे प्रतिक्रियां भी बटोर रहे हैं. आपको बता दें एक्टर ने इससे पहले अपनी एक तस्वीर साझा की थी, जिसमें वे हाथ के बल चलते हुए दिखाई दे रहे थे. तस्वीर में उनके दोनों पैर ऊपर की तरफ नजर आए थे और वे अपना बैलेंस हाथ पर बनाए हुए थे. अपनी तस्वीर को शेयर करते हुए एक्टर ने कैप्शन में लिखा था, "कोविड के बाद से सब उल्टा दिख रहा है" उनकी ये तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी.
कार्तिक आर्यन के वर्क फ्रंट की बात करें तो वे फिल्म दोस्ताना 2 और भूल भुलैया 2 में दिखाई देंगे. कार्तिक फिल्म धमाका में भी नजर आने वाले हैं, जिसकी शूटिंग उन्होंने साल 2020 में ही पूरी कर ली थी. आपको बता दें एक्टर के फैंस उनेक फिल्मों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.