scorecardresearch
 

दिल्ली की सड़कों पर नजर आए Kartik Aaryan, देखते ही चिल्ला पड़े फैंस 'कार्तिक भाई'

वीड‍ियो में कार्त‍िक दिल्ली के किसी इलाके में कार से निकलते नजर आए. पर वे कार से बाहर जैसे ही कदम रखते हैं, वहां भारी संख्या में फैंस इकट्ठा हो गए और उन्हें उन्हें देख कार्त‍िक भाई कार्त‍िक भाई चिल्लाने लगे थे.

Advertisement
X
कार्त‍िक आर्यन
कार्त‍िक आर्यन
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दिल्ली में हैं कार्त‍िक आर्यन
  • शहजादा की कर रहे हैं शूट‍िंग
  • एक्टर को देख बढ़ी फैंस की दीवानगी

एक्टर कार्त‍िक आर्यन यूथ में अपनी अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग रखते हैं. उनकी स्वीट स्माइल पर करोड़ों लड़क‍ियां फिदा हैं. हाल ही में जब उन्हें दिल्ली की सड़कों पर देखा गया, तब भीड़ अपने पसंदीदा एक्टर को देख उनपर टूट पड़ी. वीड‍ियो देख अंदाजा लगाया जा सकता है कि लोग कार्त‍िक के लिए कितनी दीवानगी रखते हैं. यह वीड‍ियो सोशल मीड‍िया पर वायरल हो रहा है. 

वीड‍ियो में कार्त‍िक दिल्ली के किसी इलाके में कार से निकलते नजर आए. पर वे कार से बाहर जैसे ही कदम रखते हैं, वहां भारी संख्या में फैंस इकट्ठा हो गए और उन्हें उन्हें देख कार्त‍िक भाई कार्त‍िक भाई चिल्लाने लगे थे. सभी फैंस एक-दूसरे को बुला रहे थे ताक‍ि कार्त‍िक की एक झलक देख सकें. फैंस खुशी से उछल रहे थे. कार्त‍िक ने भी फैंस को निराश नहीं किया. उन्होंने मुस्कुराते हुए हाथ हिलाकर सभी का अभ‍िवादन किया. 

Happy Birthday Yami Gautam: IAS बनने का सपना देखने वाली 'फेयर एंड लवली' फेम यामी गौतम कैसे बनी एक्ट्रेस?

शहजादा के सेट से लीक हुआ कार्त‍िक का लुक 

पिछले दिनों 'शहजादा' के सेट से कार्त‍िक का लुक भी लीक हो गया था. सफेद कुर्ता और कानों में बाली पहने कार्त‍िक के लुक पर फैंस तारीफों के पुल बांध दिए थे. उन्होंने खुद भी दिल्ली स्थ‍ित जामा मस्ज‍िद के साथ अपनी एक सेल्फी शेयर की है. लिखते हैं- 'दिल्ली में शहजादा'. 

Advertisement

शूटिंग के बीच अनन्या पांडे ने उठाया सनसेट का लुत्फ, बिकनी में शेयर की फोटोज

कार्त‍िक की धमाका को पॉज‍िट‍िव रिस्पॉन्स 

हाल ही में कार्त‍िक की फिल्म धमाका रिलीज हुई है. इस फिल्म में कार्त‍िक ने एक टीवी जर्नल‍िस्ट का रोल निभाया है. धमाका में उनके अभ‍िनय का जलवा फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है. क्रिट‍िक्स से भी फिल्म को पॉज‍िट‍िव रिव्यूज मिले हैं. अब देखना होगा कि कार्त‍िक अपनी आने वाली फिल्मों में भी दर्शकों की उम्मीद पर खरा उतरते हैं क‍ि नहीं. 

 

Advertisement
Advertisement