बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन की फिल्म 'धमाका' रिलीज के लिये तैयार है. फिल्म 19 नवंबर को 'नेटफ्लिक्स' पर रिलीज होगी, जिसमें वो एक एंकर के किरदार में हैं. अब तक दर्शकों ने कार्तिक को क्यूट और चॉकलेटी बॉय के किरदार में देखा है, लेकिन इसमें उन्हें एक गंभीर रोल में देखना काफी दिलचस्प होने वाला है. हाल ही में कार्तिक फिल्म प्रमोशन को लेकर आज तक के स्पोर्ट्स शो में भी पहुंचे. खास बात ये है कि इस बार कार्तिक में एक एक्टर कम और न्यूज एंकर ज्यादा नजर आ रहा था.
'धमाका' को लेकर कही ये बात
राम माधवनी की फिल्म 'धमाका' में प्राइम टाइम न्यूज एंकर की भूमिका निभा रहे कार्तिक ने शो पर बहुत सारे खुलासे किये. फिल्म में उनके किरदार का नाम अर्जुन है. कार्तिक का कहना है कि 'धमाका में न्यूज पढ़ते समय उन्होंने 'टेलीप्रॉम्प्टर' का यूज नहीं किया है. कार्तिक ने कहा कि एक सीन के दौरान हमने टेलीप्रॉम्प्टर का इस्तेमाल करने की कोशिश की. पर उन्हें ये सही नहीं लगा. इसलिये उन्होंने बाद में इसका इस्तेमाल न करने का फैसला लिया.'
Bigg Boss 15 में बवाल, घर में हुई VIP कंटेस्टेंट्स की हुकूमत, प्रतीक-नेहा ने खुलकर की बगावत
यानि फिल्म में एंकर के तौर पर कार्तिक ने सारी खबरें बिना टेलीप्रॉम्प्टर के ही पढ़ीं, जो कि सच में बहुत बड़ी बात है. फिल्म में कार्तिक एक ऐसे जर्नलिस्ट के रोल में है, जिसके ऑन-एयर होते ही उसे बॉम ब्लास्ट की धमकी दी जाती है. अब अर्जुन धमकी से डर अपनी नौकरी छोड़ने का फैसला करेगा या फिर दुश्मनों को उस धमकी मुंह तोड़ जवाब देगा? ये सब जानने के लिये आपको पूरी फिल्म देखनी पड़ेगी.
'जय भीम' एक्टर सूर्या ने 'Etharkkum Thunindhavan' फिल्म यूनिट को तोहफे में दिए सोने के सिक्के
क्रिकेट है प्यार
अपने अभिनय से लोगों के दिलों में जगह बनाने वाले कार्तिक को क्रिकेट सिर्फ देखना ही नहीं, बल्कि खेलना भी पसंद है. कार्तिक ही नहीं, बल्कि उनके पापा भी क्रिकेट के दीवाने हैं. एक तरफ जहां कार्तिक वीरेंद्र सहवाग की ओपनिंग के फैन हैं, तो वहीं उनके पिता को सुनील गावस्कर को मैदान पर खेलते देखना पसंद था.
कार्तिक की तरक्की को देखते हुए कहना गलत नहीं होगा कि उन्होंने कम समय में बॉलीवुड में अपनी अच्छी पहचान बना ली है.