कियारा आडवाणी के पास बढ़िया प्रोजेक्ट्स की लाइन लगी हुई है. अब खबर है कि एक्ट्रेस को डायरेक्टर आशुतोष गोवारिकर की फिल्म कर्रम कुर्रम में लीड रोल निभाने का मौका मिल गया है. आशुतोष इस फिल्म को प्रोड्यूस करने जा रहे हैं. फिल्म की कहानी लिज्जत पापड़ की सफलता के बारे में होगी.
यह कहानी एक प्रेरणादायक महिला के बारे में होगी, जिसने लिज्जत पापड़ को बनाने की शुरुआत की. साथ ही दिखाया जायेगा कि कैसे एक महिलाओं के ग्रुप ने अपने घर के लिए पैसे कमाने को इस छोटे से बिजनस को शुरू किया था और फिर इसे बड़े मुकाम पर ले गईं. कियारा इस फिल्म में लीड रोल निभाएगी.
कर्रम कुर्रम को आशुतोष अपने प्रोडक्शन बैनर तले बनायेंगे और इसके निर्देशक ग्लेन बरेटो और अंकुश मोहला होंगे. इन दोनों ने पहले आशुतोष गोवारिकर को असिस्ट किया गया है. कियारा इस फिल्म में एक ऐसी महिला के रूप में नजर आयेंगी, जिसमें पहले 6 और हाउसवाइव्स के साथ अपने पापड़ बिजनस की शुरुआत की और फिर 6 दशकों तक भारत के घरों में उनका प्रोडक्ट छाया रहा. इस कंपनी ने हजारों महिलाओं को रोजगार दिया.
बंद हुई कियारा की फिल्म की शूटिंग
फिलहाल कियारा आडवाणी फिल्म जुग जुग जियो की शूटिंग में व्यस्त हैं. इस फिल्म में उनके साथ वरुण धवन, अनिल कपूर और नीतू कपूर हैं. साथ ही यूट्यूबर प्राजक्ता कोली भी फिल्म में अहम किरदार निभाने वाली हैं. लेटेस्ट खबरों के अनुसार अभी फिल्म जुग जुग जियो की शूटिंग को रोक दिया गया है. इसका कारण है नीतू कपूर और वरुण धवन का कोरोना पॉजिटिव आना. डायरेक्टर राज मेहता की यह फिल्म एक्टर्स के ठीक होने के बाद दोबारा शुरू की जाएगी.
कियारा आडवाणी के बाकी प्रोजेक्ट्स की बात करें तो उन्हें इंदु की जवानी फिल्म में देखा जाने वाला है. इसके अलावा वह कार्तिक आर्यन संग फिल्म भूल भुलैया 2 और सिद्धार्थ मल्होत्रा संग फिल्म शेरशाह में नजर आने वाली हैं.