बॉलीवुड इंडस्ट्री में कपूर फैमिली की अलग पहचान है. इस फैमिली से बॉलीवुड इंडस्ट्री को कई बड़े कलाकार मिले हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर इस फैमिली की पहली एक्ट्रेस हैं. हालांकि फैमिली के मेल एक्टर्स ने अपनी को-एक्टर से शादी की हैं. लेकिन फैमिली की किसी बेटी ने करिश्मा कपूर से पहले कोई फिल्म नहीं की है.
बॉलीवुड फैमिली से हैं करिश्मा कपूर
एक इंटरव्यू के दौरान करिश्मा ने बताया कि फैमिली से पहली बेटी होने को लेकर उनका पहला फिल्म डेब्यू कैसा गया था. उस वक्त करिश्मा कपूर सिर्फ 17 साल की थीं. डेब्यू को लेकर उन्होंने कहा मुझे लगता है कि हर किसी की मर्जी के उपर है. मेरे पूरे परिवार में कई अभिनेता और अभिनेत्री हैं. मेरे पिता, चाचा ने एक्ट्रेस से शादी की. इसीलिए मैंने सोचा कि अगर वे हीरोइनों से शादी कर सकते हैं, तो में काम क्यों नहीं कर सकती. एक ही बात है.
कपूर फैमिली की शान को बनाए रखेंगी करिश्मा
हालांकि कपूर खानदान की बहुओं ने उस वक्त शादी के बाद अपने प्रोफेशन को छोड़ दिया था. इस चीज को लेकर करिश्मा ने कहा पता नहीं सबको ऐसा क्यों लगता है, जबकि मेरे पापा भी मुझे काम करने के लिए काफी प्रेरित करते हैं. कहते हैं कपूर खानदान का नाम नीचे मत होने देना.
ट्रोल्स पर बोलीं Sharvari Wagh- मुझे फर्क नहीं पड़ता, 'एक चुटकी नमक' की तरह इन्हें लेती हूं
1991 में किया था पहला डेब्यू
डेब्यू से पहले करिश्मा की दादी को पता था कि वह एक एक्टर जरूर बनेंगी. करिश्मा ने बताया कि दादी हमेशा कहा करती थीं कि लोलो बेबी तुम एक अच्छी एक्ट्रेस जरूर बनोगी. करिश्मा ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1991 में फिल्म प्रेम कैदी से की थी.
बिना स्क्रीन टेस्ट के किया डेब्यू
शूट के पहले दिन की कहानी बताते हुए करिश्मा ने कहा मैंने कैमरे को फेस करने के लिए लम्बा इंतजार किया था, तो वह पल मेरे लिए काफी अच्छा था. फिल्म के डायरेक्टर बहुत प्यारे थे. हर किसी के साथ मुझे काम करने में काफी आसानी हुई. खास बात यह है कि मैंने फिल्म में काम करने के लिए कोई स्क्रीन टेस्ट नहीं दिया.