scorecardresearch
 

Kareena Kapoor-Saif Ali Khan का बेटों संग 'नवाबी' वेकेशन, फोटोज देख कहेंगे 'सो क्यूट'

करीना की इस तस्वीर ने सबका ध्यान खींचा क्योंकि इसमें उनके पति सैफ अली खान और उनके बड़े बेटे तैमूर अली खान एक पूल में मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान सैफ और तैमूर एक पिंक बतख वाली वॉटर ट्यूब पर सवारी करते हुए दिखाई दिए.

Advertisement
X
Kareena Saif
Kareena Saif

बॉलीवुड की नवाब फैमिली इन दिनों लंदन में छुट्टियां मना रही है. करीना कपूर रोज ही इस वेकेशन की फोटोज अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं. जिनमें सैफ और दोनों बच्चे तैमूर और जेह काफी मस्ती करती दिखाई देते हैं. हाल ही में, उन्होंने कुछ और फोटोज शेयर कीं, जिनमें उनके पति सैफ अली खान और दोनों बेटे तैमूर व जेह अली खान एंजॉय करते नजर आ रहे हैं. लंदन से घूम फिरकर करीना, सैफ, तैमूर और जेह अब इटली की सैर पर निकले हैं. 

करीना ने शेयर की क्यूट फोटोज
करीना ने जब से इंस्टाग्राम पर एंट्री मारी है, तब से ही एक्ट्रेस अपनी लाइफ से जुड़ी हर छोटी बड़ी अपडेट को शेयर करती रहती हैं. करीना अपनी फैमिली के साथ छुट्टियों पर हैं और वेकेशन पर इटली पहुंचीं करीना ने कई फोटो को स्टोरी सेक्शन में अपडेट किया. करीना ने हर फोटो पर कुछ ना कुछ कैप्शन डाला है. करीना ने एक फोटो की सीरीज को कैप्शन के साथ कम्पलीट करते हुए लिखा- 'जिंदगी खूबसूरत है' (Life is Beautiful)

करीना कपूर

करीना एक और फोटो पोस्ट की है जहां वो क्यूट से जेह को गोद में लिए दिख रही हैं. इन तस्वीरों को कैप्शन देते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, "पोंटे वेक्चिओ में जीवन सुंदर है. तैमूर के बाद जेह की भी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग लोगों के बीच बन चुकी है. 

Advertisement
करीना कपूर बेटे जेह को गोद में लिए

करीना की इस तस्वीर ने सबका ध्यान खींचा क्योंकि इसमें उनके पति सैफ अली खान और उनके बड़े बेटे तैमूर अली खान पूल में मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान सैफ और तैमूर एक पिंक बतख वाली वॉटर ट्यूब पर सवारी करते हुए दिखाई दिए. इस फोटो के ऊपर एक्ट्रेस ने लिखा, "इस दौरान...

तैमूर के साथ खेलते सैफ अली खान

करीना अर्नो नदी किनारे काफी कूल लूक में दिखाई दीं. उनके स्टाइल की बात करें, तो वह गुलाबी रंग की ड्रेस में दिखाई दीं, जिसके साथ सनग्लासेस और एक स्लिंग बैग कैरी किया था. करीना ने इस फोटो के साथ एक पोस्ट शेयर किया जो अमृता अरोड़ा का था. फोटो में अमृता भी करीना जैसी शॉर्ट्स और टीशर्ट कैरी किए हुए थी. 


 

Advertisement
Advertisement