scorecardresearch
 

खूबसूरत नजारे के बीच बेटे जेह को Kareena Kapoor ने किया प्यार, बोलीं- मुझे और कुछ नहीं चाहिए...

एक्ट्रेस ने इस फोटो के साथ अपने दिल की बात बयां की है. वे लिखती हैं- 'क्या हम इंद्रधनुष के नीचे हमेशा के लिए यूं ही गले लगा सकते हैं...? क्योंक‍ि मुझे और कुछ नहीं चाह‍िए ना ही कहीं और चाह‍िए....#MyJehbaba...'.बेटे के साथ करीना की इस फोटो पर कई लोगों ने रिएक्ट किया है.

Advertisement
X
करीना कपूर-जेह
करीना कपूर-जेह
स्टोरी हाइलाइट्स
  • करीना का बेटे जेह के लिए छलका प्यार
  • इंद्रधनुषी नजारे के बीच बयां किया हाल

करीना कपूर खान सोशल मीड‍िया पर काफी एक्ट‍िव रहती हैं. अपने फ‍िल्मों और ऐड्स के प्रमोशंस के अलावा करीना अपने पर्सनल फोटोज भी खूब शेयर करती हैं. हाल ही में करीना ने अपने छोटे बेटे जेह के साथ दिल जीत लेने वाली फोटो शेयर की है. 

इंद्रधनुषी आसमान के नीचे उनकी ये तस्वीर देखने में जितनी खूबसूरत है, उससे ज्यादा खूबसूरत इसका भाव है. बेटे जेह को गोद में गले लगाए करीना मुस्कुराती हुईं कैमरे की ओर देख रही हैं. जेह इंद्रधनुष की ओर इशारा करते अपनी मां की गोद में हैं. वहीं बैकग्राउंड में बादलों के बीच इंद्रधनुष का नजारा पूरी फोटो में चार चांद लगा रहा है. अब ऐसी फोटो पर दिल ना आए तो और क्या हो. 

Karan Johar के बच्चों ने पैपराजी को किया नमस्ते, इंटरनेट पर छाया वीडियो, हो रही तारीफ

बेटे के लिए करीना का प्यार 

एक्ट्रेस ने इस फोटो के साथ अपने दिल की बात बयां की है. वे लिखती हैं- 'क्या हम इंद्रधनुष के नीचे हमेशा के लिए यूं ही गले लगा सकते हैं...? क्योंक‍ि मुझे और कुछ नहीं चाह‍िए ना ही कहीं और चाह‍िए....#MyJehbaba...'.बेटे के साथ करीना की इस फोटो पर कई लोगों ने रिएक्ट किया है. रिया कपूर, जोया अख्तर, सबा पटौदी, नेहा धूप‍िया समेत कई सेलेब्स और फैंस ने करीना की तस्वीर पर हार्ट इमोजी के साथ पॉज‍िट‍िव कमेंट किया है.  

Advertisement

धनुष देंगे प्रभास-यश को टक्कर, अनाउंस की धांसू पैन इंडिया फिल्म 'कैप्टन मिलर', जानिए डिटेल्स

ये है करीना की आने वाली फ‍िल्में 

वर्कफ्रंट पर करीना कपूर जल्द ही फिल्म लाल सिंह चड्ढा में नजर आने वाली हैं. यह फिल्म हॉलीवुड की आइकॉन‍िक मूवी फॉरेस्ट गंप का हिंदी रीमेक है. फिल्म में करीना और आम‍िर खान लीड रोल में हैं. इसके अलावा करीना डायरेक्टर सुजॉय घोष की अनटाइटल्ड फ‍िल्म में भी काम कर रही हैं. उन्होंने हाल ही में इस फिल्म की शूट‍िंग पूरी की है. 

 

Advertisement
Advertisement