scorecardresearch
 

करीना कपूर खान ने शेयर की जहांगीर की थ्रोबैक फोटो, लिखा- तुम्हारे गाल और कडल्स मेरी जिंदगी हैं

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने सोशल मीडिया पर जहांगीर की एक थ्रोबैक फोटो शेयर की है जो बेहद क्यूट है. बता दें कि फरवरी के महीने में करीना ने बेटे जहांगीर को जन्म दिया था. अगस्त के महीने में इन्होंने बेटी की पहली झलक मीडिया के सामने रखी. करीना ने जो फोटो शेयर की है, उसमें जहांगीर सोते नजर आ रहे हैं, जिसमें उन्होंने क्रिब भी पहना हुआ है.

Advertisement
X
करीना कपूर खान
करीना कपूर खान
स्टोरी हाइलाइट्स
  • करीना ने शेयर की जेह की फोटो
  • है यह थ्रोबैक तस्वीर
  • बेहद क्यूज नजर आ रहे जहांगीर अली खान

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने सोशल मीडिया पर जहांगीर की एक थ्रोबैक फोटो शेयर की है जो बेहद क्यूट है. बता दें कि फरवरी के महीने में करीना ने बेटे जहांगीर को जन्म दिया था. अगस्त के महीने में इन्होंने बेटी की पहली झलक मीडिया के सामने रखी. करीना ने जो फोटो शेयर की है, उसमें जहांगीर सोते नजर आ रहे हैं, जिसमें उन्होंने क्रिब भी पहना हुआ है. 

करीना ने शेयर की फोटो
करीना कपूर खान ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, "मेरी जिंदगी, तुम्हारे गाल और कडल्स में पूरी होती है, थ्रोबैक फोटो." जहांगीर ने फोटो में व्हाइट टी-शर्ट और ग्रीन शॉर्ट्स पहने हुए हैं. हाल ही में करीना ने अपनी प्रेग्नेंसी बाइबल लॉन्च की है, जिसके बाद वह काफी सुर्खियों में रहीं. इसके अलावा इनके बेटे जहांगीर के नाम को लेकर भी चर्चा हुई. बता दें कि करीना को बी-टाउन की सबसे खूबसूरत और ग्लैमरस एक्ट्रेसेस में से एक माना जाता है. 

करीना की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने हाल ही में फिल्म 'रामायण' में अपने किरदार को लेकर खूब सुर्खियां बटोरीं. दरअसल, करीना ने इस फिल्म में सीता का किरदार निभाने के लिए 12 करोड़ रुपये फीस की मांग की थी, जिसके बाद हर जगह हलचल मच गई. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर करीना को कई यूजर्स ने सीता के किरदार के लिए इतनी रकम मांगने पर ट्रोल भी किया था. 

Advertisement

रामायण पर बन रही फिल्म में सीता बनेंगी करीना, डिमांड की 12 करोड़ फीस, ऐसी है चर्चा

एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने हाल ही में अपने नए प्रोजेक्ट का ऐलान किया है. इसी के साथ करीना कपूर खान ने अपने प्रोड्यूसर बनने की भी घोषणा की है. बी-टाउन की यह टैलेंटेड एक्ट्रेस अब फिल्म निर्माता भी बन गई हैं. करीना के इस प्रोजेक्ट को हंसल मेहता डायरेक्ट करेंगे. मूवी सच्ची जीवन घटना से प्रेरित होगी, जिसकी कहानी यूके में स्थापित है और जल्द ही शूटिंग शुरू की जाएगी. करीना कपूर के साथ एकता कपूर अपने बैनर बालाजी टेलीफिल्म्स के तले इस प्रोजेक्ट को को-प्रोड्यूस करेंगी. 

 

Advertisement
Advertisement