
करीना कपूर खान और अमृता अरोड़ा के रिश्ते ने यह साबित कर दिया है कि दो अभिनेत्रियां बहुत अच्छी दोस्त हो सकती हैं. दरअसल, दोनों स्टार्स ने अक्सर इस बात का जिक्र किया है कि वे एक-दूसरे की सपोर्ट सिस्टम हैं. शानदार वेकेशन पर जाने से लेकर शॉपिंग तक अभिनेत्रियों को अक्सर साथ देखा जाता है. अब करीना कपूर ने शनिवार को अपने सोशल मीडिया पर एक प्यारी सी तस्वीर साझा की है. तस्वीर में करीना और अमृता की बॉन्डिंग साफ नजर आ रही है.
करीना ने शेयर की तस्वीर
करीना ने यह तस्वीर इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की है. तस्वीर में करीना अमृता अरोड़ा के संग दिखाई दे रही हैं. पिक्चर को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, "मेरे BFF जैसा कोई नहीं" दोनों की यह तस्वीर सभी को बेहद पसंद आ रही है. बता दें दोनों के फैंस उनकी फिटनेस से लेकर उनके एक्टिंग के दीवाने हैं.

फिल्मी बीट को दिए एक इंटरव्यू के दौरान भी, अमृता अरोड़ा ने कहा था कि वह करीना कपूर खान से प्यार करती हैं और वे "एक दूसरे के बहुत करीब" हैं. अमृता अरोड़ा ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर यही तस्वीर शेयर की है. करीबी और मजबूत दोस्ती की बात करें तो मलाइका अरोड़ा, करिश्मा कपूर, करीना कपूर और अमृता अरोड़ा अक्सर अपनी दोस्ती को लेकर सुर्खियां बटोरती नजर आती हैं. बता दें करीना कपूर खान और अमृता अरोड़ा ने कम्बक्त इश्क, गोलमाल जैसी फिल्मों में एक साथ काम किया है.
कैसी रही पत्नी दिशा संग राहुल वैद्य की फर्स्ट नाईट? सिंगर बोले 'मामा ने खराब कर दिया'
करीना कपूर खान वर्क फ्रंट
वर्क फ्रंट की बात करें तो, करीना कपूर खान को पिछली बार इरफान खान-स्टारर 'अंग्रेजी मीडियम' में देखा गया था, जहां उन्होंने लंदन में एक पुलिस अफसर की भूमिका निभाई थी. करीना ने अपने प्रदर्शन के लिए काफी प्रशंसा बटोरी थी. अपकमिंग प्रोजेक्ट की बात करें तो वह अगली बार आमिर खान के साथ 'लाल सिंह चड्ढा' में दिखाई देंगी. यह फिल्म 1994 की हॉलीवुड क्लासिक 'फॉरेस्ट गंप' की हिंदी रीमेक है, जिसमें टॉम हैंक्स और रॉबिन राइट मुख्य भूमिका में नजर आए थे.