scorecardresearch
 

कोविड-19 से जूझ रहे अपनों की कैसे करें देखभाल? करीना कपूर ने बताया

महामारी के समय पूरा देश घर और अस्पतालों में बीमारी से जूझ रहा है. इस दौरान बॉलीवुड सितारे प्रोटोकॉल को लेकर सभी को अलर्ट कर रहे हैं. अब इस लिस्ट में करीना कपूर खान भी शामिल हो गई हैं. करीना ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने WHO द्वारा दी गाइडलाइन्स को साझा किया है.

Advertisement
X
करीना कपूर खान
करीना कपूर खान

महामारी के समय पूरा देश घर और अस्पतालों में बीमारी से जूझ रहा है. इस दौरान बॉलीवुड सितारे प्रोटोकॉल को लेकर सभी को अलर्ट कर रहे हैं. अब इस लिस्ट में करीना कपूर खान भी शामिल हो गई हैं. करीना ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने WHO द्वारा दी गाइडलाइन्स को साझा किया है. इस पोस्ट में यह बताया गया है कि खुद को सेफ करके कैसे कोविड-19 से जूझ रहे अपनों की देखभाल करें. उनकी यह पोस्ट फैंस को भी काफी पसंद आ रही है.

करीना ने शेयर किया पोस्ट 

करीना ने यह पोस्ट अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की है. उनकी इस स्टोरी में देखा जा सकता है WHO ने सभी प्रोटोकॉल को स्टेप बाय स्टेप में शेयर किया है, जिसमें आप खुद को सेफ करके, कैसे कोविड-19 से जूझ रहे अपनों की देखभाल कर सकते हैं. पहले चरण की बात करें तो सबसे पहले बीमार व्यक्ति को आइसोलेट करके रखें. दूसरे स्टेप में बताया गया है कि जिस व्यक्ति को कोरोनावायरस है उससे आप खुद को कैसे बचा सकते हैं. वहीं, तीसरे स्टेप में व्यक्ति की देखभाल करने को लेकर गाउडलाइन्स लिखी हुई हैं, जिन्हें आप फॉलो कर सकते हैं. 

करीना का ये पोस्ट आप उनके हर फैन पेज पर देख सकते हैं. उनका पोस्ट फैंस को बेहद पसंद आ रहा है. प्रशंसक भी अपने लाइक्स और कमेंटस द्वारा बेहद प्यार दे रहे हैं. आपको बता दें इस महामारी के दौरान करीना कपूर खान अपने परिवार संग क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं. 

Advertisement

करण खंडेलवाल ने किया खुलासा, बोले-कम फॉलोअर्स की वजह से उन्हें किया गया रिजेक्ट

करीना ने हाल ही में छोटे नवाब को जन्म दिया है. उनके फैंस अब तक उनके न्यूबॉर्न बेबी की पहली झलक देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, जो कि मदर्स डे के मौके पर आख‍िर खत्म हुआ. अपने दोनों बेटों की फोटो शेयर करते हुए करीना ने उन्हें अपनी उम्मीद का किरण बताया है.पिक्चर के साथ करीना ने कैप्शन में लिखा, "आज उम्मीद पर पूरी दुनिया कायम है...और ये दोनों मुझमें उम्मीद जगाते हैं...बेहतर कल के लिए...हैप्पी मदर्स डे सभी खूबसूरत और मजबूत मांओं को"

कुल्फी कुमार फेम मोहित मलिक बने पापा, लिखा- हम दो से तीन हो गए

इस दिन हुआ छोटे नवाब का जन्म 
बता दें करीना ने 21 फरवरी को अपने दूसरे बेटे को जन्म दिया है. इस खुशखबरी के आते ही उनके फैंस एक झलक देखने के लिए काफी बेचैन थे. जन्म के बाद सैफ अली खान ने मां और बच्चे के स्वस्थ होने की खबर साझा की थी. करीना के पापा रणधीर कपूर, बेटा तैमूर और बहन कर‍िश्मा कपूर सभी करीना की डिलीवरी के बाद उनसे मिलने अस्पताल गए थे. वर्क फ्रंट की बात करें तो करीना लाल सिंह चड्ढा में आमिर खान के साथ दिखाई देंगी. फिल्म अद्वैत चंदन द्वारा अभिनीत है और क्रिसमस 2021 पर रिलीज होने की उम्मीद है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement