बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान बहन करिश्मा कपूर और दोनों बच्चों संग मालदीव वेकेशन पर गई हुई थीं. अब वह वहां से वापस आ चुकी हैं. दोनों ही बहनें अपने बच्चों संग मुंबई के कलीना एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं. इस दौरान करीना और करिश्मा दोनों ने ही नाइट सूट, पायजामा सेट पहना हुआ था. बस फिर देर किस बात की थी, दोनों बहनें ट्रोल्स के निशाने पर आ गईं. इनका वीडियो वायरल हो रहा है. यूजर्स जमकर इनके स्टाइलिंग को लेकर इनकी क्लास लगा रहे हैं.
करीना-करिश्मा हुईं ट्रोल
दोनों बहनों का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें करीना कपूर व्हाइट बेस पर ब्लैक प्रिंटेड पायजामा सेट पहने नजर आईं. इस आउटफिट को करीना ने नियॉन शेड्स के साथ कैरी किया था. बालों को बांधा हुआ था और गोद में छोटे बेटे जेह को लिया हुआ था. वहीं, करिश्मा कपूर व्हाइट बेस पर सर्कुलर प्रिंट आउटफिट में नजर आईं. इन्होंने ब्लैक शेड्स लगाए हुए थे और बालों को बांधा हुआ था. तैमूर अपने डैपर स्टाइल में नजर आए. प्लेन टी-शर्ट और ब्लैक पायजामा के साथ इन्होंने व्हाइट शूज कैरी किए हुए थे. करिश्मा की बेटी सामयरा पिंक शॉर्ट् और ब्लैक टॉप में दिखीं, जिसके साथ उन्होंने हवाई चप्पल पहनी थी. बेटा व्हाइट टी-शर्ट और ग्रे शॉर्ट्स में दिखे.
यूजर्स करीना और करिश्मा को देखकर कह रहे हैं कि दोनों ही बहनें बेड से उठकर सीधा एयरपोर्ट आ गईं. जेह को देखकर ऐसा लग रहा है कि उन्हें समझ ही नहीं आ रहा कि आखिर यह सब हो क्या रहा है. वह खोए हुए दिखाई दे रहे हैं. वैसे भी जेह केवल एक साल के हुए हैं. उन्हें पैपराजी के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है. हालांकि, अक्सर जेह पैपराजी के कैमरे में कैद होते हैं, लेकिन उनके चेहरे पर साफ नजर आता है कि वह इस चकाचौंध को देखर समझ नहीं पा रहे हैं कि क्या हो रहा है.
समंदर किनारे जेह संग खेलती नजर आईं Kareena Kapoor Khan, ब्लैक मोनोकनी में बिखेरा जलवा
कुछ दिनों पहले करिना और करिश्मा होली मनाने मालदीव गई थीं. दोनों ही बहनों को कलीना एयरपोर्ट पर देखा गया था. करीना ने सोशल मीडिया पर अपने वेकेशन की कई फोटोज शेयर कीं. दोनों बहनों के साथ इनकी दोस्त नताशा पूनावाला भी गई थीं. नताशा ने वेकेशन की कई फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की थीं, जिसमें तीनों को ही बिकिनी और मोनोकनी में देखा गया था. करीना ने ब्लैक और नियॉन कलर की मोनोकनी कैरी की थी. वहीं, करिश्मा ब्लैक बिकिनी में नजर आई थीं. दोनों ही बहनों की ये फोटोज काफी वायरल हुई थीं.