scorecardresearch
 

करण जौहर ने शेयर किया 'ब्रह्मास्त्र' का नया वीडियो, फैन्स हुए कन्फ्यूज, बोले- शाहरुख हैं या रणवीर?

अयान मुखर्जी की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' 9 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. करण इस फिल्म से जुड़ा एक वीडियो रोज पोस्ट कर रहे हैं. आज जो वीडियो करण ने शेयर किया है, उसमें एक शख्स नजर आ रहा है. हालांकि, उसका चेहरा नहीं दिख रहा है. फैन्स कन्फ्यूज हो गए हैं कि यह शाहरुख हैं या फिर रणवीर.

Advertisement
X
ब्रह्मास्त्र
ब्रह्मास्त्र

अयान मुखर्जी की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' 9 सितंबर को रिलीज हो रही है. करण जौहर ने सोशल मीडिया पर फिल्म से जुड़ा एक नया वीडियो शेयर किया है. फिल्म के रिलीज होने में अब केवल एक हफ्ता बाकी है. जो वीडियो करण जौहर ने शेयर किया है, उसमें एक शख्स नजर आ रहा है, जिसका चेहरा नहीं दिख रहा है. फैन्स कन्फ्यूज हो गए हैं और सवाल कर रहे हैं कि यह शाहरुख खान हैं या फिर रणबीर कपूर. पिछले महीने खबरें आई थीं कि फिल्म में दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह कैमियो रोल में नजर आने वाले हैं. 

करण ने शेयर किया वीडियो
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स खड़ा है और आसमान से चार चीजें आकर उसके कंधे पर जुड़ जाती हैं. फैन्स पूछ रहे हैं कि यह शाहरुख खान हैं या रणवीर सिंह. क्योंकि चेहरा नहीं दिख रहा है. कई फैन्स ने यह भी लिका है कि शाहरुख कान का फिल्म 'अशोका' में यही लुक था. एक और फैन ने लिखा कि इस शख्स की वाइब मुझे फिल्म 'रा वन' जैसी लग रही हैं. एक और तीसरे फैन ने लिखा कि यह तो मुझे रणवीर सिंह लग रहा है. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Karan Johar (@karanjohar)

पिछले महीने जब दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह के इस फिल्म में आने की बातें सामने आई थीं तो बॉलीवुड हंगामा के सूत्र ने बताया था कि इसमें कोई शक नहीं कि आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह जब एक ही फिल्म में नजर आएंगे तो शानदार लगेगा. लेकिन मैं इस बात पर चुप्पी साधे रखना चाहता हूं, क्योंकि हर कोई अपना पार्ट निभाता नजर आएगा. आलिया और रणबीर कपूर फिल्म के पहले पार्ट में नजर आने वाले हैं. दूसरा पार्ट फिल्म का इससे जुड़ा ही होगा.  

Advertisement

खैर अभी शाहरुख और दीपिका के रोल पर मेकर्स की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है. लेकिन इतना जरूर है कि सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर बज और क्रिएट हो गया है. 'ब्रह्मास्त्र' सिनेमाघरों में इस साल 9 सितंबर को रिलीज होगी. मूवी में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, मौनी रॉय, नागार्जुन और अमिताभ बच्चन लीड रोल में हैं. फिल्म को 2D और 3D में भी रिलीज किया जाएगा. बीते दिन ही मौनी रॉय ने कन्फर्म किया है कि शाहरुख खान भी फिल्म में नजर आने वाले हैं. 

 

Advertisement
Advertisement