scorecardresearch
 

50 साल के Karan Johar को क्यों नहीं मिला सच्चा प्यार? बोले- मैं हमेशा भाग जाता था लेकिन....

करण जौहर ने रिलेशनशिप पर बात करते हुए कहा- 50 सालों में मैं किसी भी सॉलिड रिलेशनशिप में नहीं पड़ा हूं. कई बार ऐसे मौके आए, जब मुझे लगा कि मैं किसी रिलेशनशिप में आ सकता हूं. लेकिन ऐसा कभी हुआ नहीं. रिलेशनशिप से भागने वाला मैं पहला इंसान होता था. मुझे ऐसा भी लगता है कि इस डिपार्टमेंट में मैं बहुत ज्यादा मेस्ड अप हूं. 

Advertisement
X
करण जौहर
करण जौहर

फिल्ममेकर करण जौहर भले ही सिंगल हैं, लेकिन वो अक्सर ही अपने रिलेशनशिप स्टेटस को लेकर चर्चा में रहते हैं. करण ने अब रिलेशनशिप और प्यार के बारे में बात करते हुए कहा कि इस मामले में वो हमेशा मेस्ड अप कर देते हैं. करण को उनके सपनों की राजकुमारी क्यों नहीं मिली, इसका कारण अब खुद करण ने ही बता दिया है. 

रिलेशनशिप पर क्या बोले करण जौहर?

Tweak India में ट्विंकल खन्ना संग बात करते हुए करण जौहर ने कहा कि वो ऐसे लोगों का पीछा करने का पैटर्न फॉलो करने लगे थे, जो उनकी फीलिंग्स को समझते ही नहीं थे. तमाम कोशिशों के बाद भी वो इस समस्या को हल नहीं कर पाए. करण जौहर ने कहा कि वह अब केवल अपनी मां और बच्चों के लिए ही फील करते हैं और अब कभी भी अपनी लाइफ में किसी को भी नहीं लाना चाहते हैं.

करण जौहर ने कहा- 50 सालों में मैं किसी भी सॉलिड रिलेशनशिप में नहीं पड़ा हूं. कई बार ऐसे मौके आए, जब मुझे लगा कि मैं किसी रिलेशनशिप में आ सकता हूं. लेकिन ऐसा कभी हुआ नहीं. रिलेशनशिप से भागने वाला मैं पहला इंसान होता था. मुझे ऐसा भी लगता है कि इस डिपार्टमेंट में मैं बहुत ज्यादा मेस्ड अप हूं. 

Advertisement

करण जौहर ने यह भी कहा कि उन्हें ऐसे लोगों से प्यार हो जाता है जो उन्हें ज्यादा अहमियत नहीं देते हैं. करण जौहर ने कहा- जब कोई मेरे करीब आता है, तो मैं निकल जाता हूं. ये एक बहुत बड़ी प्रॉब्लम है. मैं इस बारे में थेरेपिस्ट और साइकोलॉजिस्ट से भी बात कर चुका हूं. मैंने इस चीज को लेकर सेशंस भी लिए हैं कि आखिर मैं ऐसा इंसान क्यों हूं, जिसे अपनी जिंदगी में प्यार नहीं चाहिए. 

प्यार से क्यों भागते रहे करण?

करण ने कहा- जिस मोमेंट में प्यार इंटेंस होने लगता है, मुझे ऐसा फील होता है जैसे किसी ने मुझे कैद कर लिया है. मुझे उस पिंजरे से बाहर जाने का मन करता है. लेकिन जब मेरे पास प्यार नहीं होता है, तब मैं उसका पीछा करने लगता हूं. करण जौहर ने ये भी कहा कि उनके बचपन के कई इश्यूज ने उनकी लाइफ पर असर डाला है. 

करण जौहर ने इससे पहले कॉफी विद करण शो में भी अपनी लव लाइफ के बारे में बात की थी. उन्होंने चैट शो के गेस्ट वरुण धवन और अनिल कपूर संग बातचीत में बताया था कि फिलहाल वे सिंगल हैं. उनका ब्रेकअप हो चुका है. करण जौहर ने इस दौरान वरुण धवन की सराहना भी की थी. करण जौहर ने बताया कि ब्रेकअप के बुरे फेज के दौरान उन्हें वरुण धवन ने सपोर्ट किया था. 

Advertisement

करण जौहर की लव लाइफ भले ही अधूरी रह गई है, लेकिन वो अब अपने बच्चों संग हैप्पी लाइफ जी रहे हैं. करण जौहर अपने बच्चों रूही और यश के काफी क्लोज हैं और अक्सर उनके साथ टाइम स्पेंड करते हुए नजर आते हैं. 

 

 

Advertisement
Advertisement