scorecardresearch
 

कोर्ट रूम में Karan Johar पर बना केस...लगे ऐसे इल्जाम! कहा- क्या बोलूं मैं...?

केस तो बनता है एक कोर्ट रूम थीम पर आधारित कॉमेडी शो हैं जहां सेलेब्स पर फनी इल्जाम लगा कर उनसे सवाल जवाब किया जाता है. इसी दौरान करण से कॉमेडियन पारितोष त्रिपाठी एक ऐसा सवाल पूछ बैठते हैं, जिसपर आज तक कॉन्ट्रोवर्सी चलती है. कॉमेडियन ने करण से नेपोटिज्म को लेकर सवाल कर डाला.

Advertisement
X
करण जौहर
करण जौहर

बॉलीवुड सेलेब्स को अपने चैट शो कॉफी विद करण में जमकर ग्रिल करने वाले फिल्म मेकर करण जौहर अब खुद कटघरे में खड़े नजर आएंगे. करण जल्द ही कॉमेडी शो केस तो बनता है में सवालों की बौछार तले दबते नजर आने वाले हैं. इस शो में उनके ऊपर काफी मजेदार इल्जाम लगने वाले हैं. अमेजन मिनी टीवी पर आने वाले इस शो का प्रोमो ही देखकर फैंस एक्साइटेड हो गए हैं. 

करण जौहर पर लगे इल्जाम

केस तो बनता है एक कोर्ट रूम थीम पर आधारित कॉमेडी शो हैं जहां सेलेब्स पर फनी इल्जाम लगा कर उनसे सवाल जवाब किया जाता है. इन अतरंगी सवालों पर मजेदार जवाब भी दिए जाते हैं और एक्ट किया जाता है. इसी दौरान करण से कॉमेडियन पारितोष त्रिपाठी एक ऐसा सवाल पूछ बैठते हैं, जिसपर आज तक कॉन्ट्रोवर्सी चलती है. कॉमेडियन ने करण से नेपोटिज्म को लेकर सवाल कर डाला. इसपर करण भी सिर्फ हंस कर ही रह गए.

पारितोष ने कहा- 'जब कोई स्टार किड पैदा होता है तो सबसे पहले मां नहीं धर्मा बोलता है'. पारितोष की इस लाइन पर करण जौहर भी हैरान रह जाते हैं और सिर्फ हंस कर ही रह जाते हैं. कॉमेडी-कॉमेडी में करण को ट्रोल कर दिया जाता है. यही नहीं करण पर आगे भी कई पंच लाइन मारी जाती है. मजेदार चुटकुलों का दौर यहीं खत्म नहीं होता है. इस शो से रितेश देशमुख भी जुड़े हुए हैं. सीक्वेंस के दौरान कई बार रितेश भी करण पर कई जोक्स मारते दिखाई देते हैं. जिसके जवाब में करण सिर्फ ये कहकर रह जाते हैं कि- 'अब इसका क्या जवाब दूं मैं, ऐसे ऐसे तो सवाल पूछते हो'.

Advertisement

केस तो बनता है एक ऐसा कॉमेडी शो है, जहां हर हफ्ते एक नया सेलेब शिरकत करने आता है. कोर्ट रूम बेस्ड इस कॉमेडी में हर गेस्ट को मजेदार इल्जामों से ग्रिल किया जाता है. रितेश देशमुख और वरुण शर्मा वकील की कैरेक्टर में नजर आते हैं. वहीं सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर कुशा कपिला जज की कुर्सी पर विराजमान रहती हैं. शो में कई कॉमेडियन अपने जोक्स का तड़का लगाते हैं. पारितोष त्रिपाठी, संकेत भोसले, गोपाल दत्त, सुगंधा मिश्रा जैसे कॉमेडियन इस शो में दमदार कॉमेडी करते नजर आते हैं. 

 

Advertisement
Advertisement