scorecardresearch
 

Bigg Boss OTT: मलाइका-करीना के साथ BB के घर में क्यों रहना चाहते हैं करण जौहर?

करण जौहर ने माना कि ‘बिग बॉस’ में वो अपने फोन के बिना एक घंटा भी नहीं रह सकते हैं. क्‍योंकि वो अपने फोन के बिना जी ही नहीं सकते. हालांकि, जब उनसे पूछा गया कि यदि उन्‍हें उनकी पसंद के दो सेलेब्रिटीज को बिग बॉस हाउस के अंदर जाने की इजाजत मिले तो इस पर करण ने मलाइका और करीना का नाम लिया.

Advertisement
X
करीना-करण-मलाइका
करीना-करण-मलाइका
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 8 अगस्त से शुरू होगा बिग बॉस
  • पहली बार टीवी से पहले ओटीटी पर होगा स्ट्रीम
  • करण जौहर करेंगे होस्ट

फिल्म मेकर करण जौहर अपकमिंग रि‍यलिटी शो ‘बिग बॉस ओटीटी’ को होस्‍ट करने जा रहे हैं. वो अपनी नई भूमिका को लेकर काफी उत्‍साहित हैं. इस शो को खास बनाने वाली बात है कि ये पहली बार ओटीटी प्‍लेटफॉर्म, वूट पर स्‍ट्रीम होने वाला है. ये शो 8 अगस्‍त, 2021 से अपने टे‍लीविजन प्रीमियर से पहले छह हफ्तों के लिए वूट पर स्‍ट्रीम होगा. 

वहीं फिल्‍म मेकर करण जौहर ने माना कि ‘बिग बॉस’ में छह हफ्तें तो बहुत दूर की बात है, वे तो अपने फोन के बिना एक घंटा भी नहीं रह सकते हैं. क्‍योंकि वो अपने फोन के बिना जी ही नहीं सकते. हालांकि, जब उनसे पूछा गया कि यदि उन्‍हें उनकी पसंद के दो सेलेब्रिटीज को बिग बॉस हाउस के अंदर जाने की इजाजत मिले तो इस पर करण ने मलाइका और करीना का नाम लिया.


ब्लैक फ्लोरल ड्रेस में जाह्नवी कपूर की मिरर सेल्फी वायरल, तारा सुतारिया बोलीं- Gorg

इन दो स्टार्स के साथ बिग बॉस के घर में रहना चाहेंगे करण

करण ने कहा, “मुझे कोई आपत्ति नहीं होगी यदि बेबो (करीना कपूर) और माला (मलाइका अरोड़ा) के साथ शो में आने का मौका मिले. क्‍या बात है! दोनों के साथ घर के अंदर बिना फोन्‍स के बंद होना मजेदार होगा.'' इन दोनों खूबसूरत अभिनेत्रियों के साथ करण के काफी अच्‍छे रिश्‍ते हैं- करीना जहां उन्‍हें अपना भाई मानती हैं, मलाइका उन्‍हें अपना जिगरी दोस्‍त बुलाती हैं.

Advertisement

बता दें कि करीना और मलाइका भी बेस्ट फ्रेंड हैं. ये दोनों अक्‍सर पार्टी करती हैं और स्‍पेशल दिनों को साथ में सेलिब्रेट करती हैं.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Voot (@voot)

हाथों में हाथ डाले वॉक पर निकले किम-लिएंडर पेस, मास्क ना पहनने पर ट्रोल
 

मालूम हो कि इस बार के बिग बॉस को लेकर जबरदस्त क्रेज है. शो के कई प्रोमो सामने आ चुके हैं. फर्स्ट प्रोमो सलमान खान ने रिलीज किया था. शो में सिंगर नेहा भसीन एंट्री लेंगी. उनकी एंट्री पर कंफर्मेशन आ गया है. बाकी कंटेस्टेंट्स पर आना बाकी है.  

 

Advertisement
Advertisement