Karan johar Film Takht: फिल्म डायरेक्टर करण जौहर ने बॉलीवुड को कई रोमांटिक और फैमिली ड्रामा फिल्में दी है. करण जौहर इससे आगे बढ़ते हुए संजय लीला भंसाली तरह ऐतिहासिक फिल्में बनाने के लिए तैयार थे. उन्होंने साल 2020 में अपने ड्रीम प्रोजेक्ट 'तख्त' का अनाउंसमेंट भी कर दिया था. स्टार कास्ट से लेकर फिल्म रिलीज की तारीख तक तय थी. लेकिन अचानक इसपर काम बंद हो जाता है. अब करण जौहर ने इसे लेकर चुप्पी तोड़ी है.
बता दें कि रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, करीना कपूर खान, विक्की कौशल, जान्हवी कपूर और अनिल कपूर जैसे सितारों से सजी फिल्म 'तख्त' की घोषणा की गई थी. जिसे क्रिसमस 2021 में रिलीज किया जाना था. हालांकि यह अचानक धर्मा प्रोडक्शंस की लाइनअप से चुपचाप गायब हो गई.
मैं इसे जरूर बनाउंगा- करण जौहर
करण जौहर से जब एक इंटरव्यू में तख्त के कैंसिल होने को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा- ये कैंसिल नहीं, बस पोस्टपोन हुई है. ये फिल्म मेरे टेबल पर है. मैं इसे एक दिन जरूर बनाउंगा. यही नहीं करण जौहर ने इस फिल्म की कहानी को अब तक की सबसे अच्छी कहानी भी बता दिया है.
क्या थी फिल्म की कहानी?
बता दें कि तख्त एक ऐतिहासिक ड्रामा है. जो मुगल सत्ता पर आधारित है. फिल्म दो भाईयों औरंगजेब और दारा शिकोह पर आधारित है. दोनों के बीच सत्ता के लिए किस तरह की जंग होती है, फिल्म में ये ही दिखाया जाना था. करण जौहर ने जब इस फिल्म का छोटा टीजर भी जारी किया था. जिसमें रणवीर सिंह की आवाज थी और भव्य तख्त को दिखाया गया था.
करण जौहर के अगले प्रोजेक्ट
'तख्त' के अनाउंसमेंट के बाद करण जौहर 2023 में रोमांटिक कॉमेडी लेकर आए थे. जिसका नाम 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' था. इस फिल्म को लोगों ने काफी पसंद किया था. करण जौहर अब अपनी अगली एक्शन फिल्म पर फोकस कर रहे हैं. करण जौहर की अगली फिल्म "नागजिला" है, जिसमें कार्तिक आर्यन मुख्य भूमिका में होंगे. इसके अलावा 'धड़क 2', 'तू मेरी मैं तेरा' भी फ्लोर पर है.