scorecardresearch
 

20 करोड़ फीस लेकर 5cr का ओपनिंग कलेक्शन देने वाले एक्टर्स पर भड़के करण जौहर, बोले- भ्रम की कोई वैक्सीन नहीं

पिछले डेढ़ साल में बॉलीवुड ने अपने काम करने के तरीके को लेकर काफी आलोचनाएं झेली हैं. अब टॉप फिल्ममेकर करण जौहर ने कहा है कि उन्हें तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री बॉलीवुड से कहीं बेहतर लगती है. उन्होंने बड़ी फीस चार्ज कर फिल्म की अच्छी ओपनिंग का भरोसा दिलाने वाले स्टार्स की भी कड़ी आलोचना की.

Advertisement
X
करण जौहर
करण जौहर

बॉलीवुड फिल्मों को पिछले साल थिएटर्स में जनता से काफी फीका रिस्पॉन्स मिला. बड़ी फिल्मों के कमजोर बिजनेस के बाद हर तरफ लोग इसी बात पर चर्चा कर रहे हैं कि आखिर हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की दिक्कत क्या है. हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के टॉप फिल्ममेकर करण जौहर पीछे कुछ समय में जितनी भी चर्चाओं का हिस्सा रहे, उन्होंने बॉलीवुड के काम करने के तौर-तरीकों की खुलकर आलोचना की. एक इंटरव्यू में उन्होंने ये भी कहा था कि कोरोना और लॉकडाउन के बाद फिल्मों का बिजनेस भले नीचे गया है, इसके बावजूद कई बॉलीवुड एक्टर्स ने अपनी फीस कम करने की बजाय उल्टा बढ़ा ली है. 

अब करण ने एक बार फिर से स्टार्स की आलोचना की है. उन्होंने कहा कि बहुत सारे स्टार्स अपने आप को लेकर गलतफहमी का शिकार हैं. करण ने ये भी बताया कि 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' के हिट होने के बावजूद उन्हें नुकसान हुआ था. 

स्टार्स की फीस पर बोले करण 
मास्टर्स यूनियन पॉडकास्ट पर नजर आए करण जौहर ने कहा कि बॉलीवुड को लेकर वो बहुत इमोशनल हैं, मगर ये उनकी फेवरेट इंडस्ट्री नहीं है. करण बोले, 'मुझमें बहुत इमोशन हैं (बॉलीवुड के लिए). मेरा दिल हिंदी सिनेमा में बसता है. लेकिन आप अगर एक बिजनेस पर्सन के तौर पर मुझसे पूछेंगे, तो मुझे लगता है तेलुगू ज्यादा फायदेमंद इंडस्ट्री है.' जब करण से पूछा गया कि इंडस्ट्री में पैसे कमाता कौन है? तो उन्होंने कहा, 'ये बहुत दुख की बात है लेकिन अगर आपको 5 करोड़ की ओपनिंग मिल रही है और फीस आप मुझसे 20 करोड़ मांग रहे हैं, ये कैसे सही है? भ्रम एक ऐसी बिमारी है जिसकी कोई वैक्सीन नहीं होती.' 

Advertisement

स्टूडेंट ऑफ द ईयर से हुआ घाटा
करण जौहर ने ये भी बताया कि आलिया भट्ट, वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा को लॉन्च करने वाली उनकी फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' हिट थी. फिर भी उन्हें नुकसान हुआ था. करण ने बताया कि यश चोपड़ा ने उन्हें कहा था 'फिल्म कभी फेल नहीं होती, बजट फेल होता है.' करण बोले, 'जैसा कि मैंने आपको स्टूडेंट ऑफ द ईयर के बारे में बताया. मैंने एक हिट फिल्म बनाई और फिर भी मुझे पैसे का नुकसान हुआ. मैं लिटरली हर रात को एक गोली खाकर सोता था.'

पिछले साल एक राउंड टेबल डिस्कशन में करण जौहर ने कहा था कि आज वो अगर एक नए टैलेंट, एक लड़के या लड़की को लॉन्च करते हैं तो फिल्म देखने कोई नहीं जाएगा. इसकी वजह बताते हुए करण ने कहा था, 'क्योंकि आपको फिल्म इतनी प्रमोट करनी पड़ेगी, आप PNA (पर्सनल नेटवर्क एजेंसी) कैसे रिकवर कर सकेंगे. तो बाकी भाषाओं में जिस तरह मार्केटिंग होती है, उस हिसाब से हिंदी बेकार है.'

 

Advertisement
Advertisement