बॉलीवुड के प्रोड्यूसर-डायरेक्टर करण जौहर कुछ फिल्मों के साथ फैंस के सामने आने वाले समय में नजर आएंगे. इसमें से एक फिल्म तो ब्रह्मास्त्र है जिसे लेकर पिछले 2 सालों से चर्चा चल रही है. फिल्म के बारे में अब डिटेल्स सामने आने लगी हैं. फिल्म की रिलीज डेट का खुलासा कर दिया गया है इसके अलावा फिल्म का फर्स्ट लुक भी सामने आ गया है. अब करण जौहर अपनी एक और फिल्म को लेकर कल डिटेल्स शेयर करने जा रहे हैं. कुछ दिनों से इस बात की चर्चा चल रही थी कि करण जौहर एक नई फिल्म बनाने जा रहे हैं जिसमें दीपिका, अनन्या और सिद्धांथ चतुर्वेदी नजर आएंगे. अब इस फिल्म को लेकर कल और डिटेल्स सामने आएंगी.
कल आएगी दीपिका-अनन्या की इस फिल्म की डिटेल्स
करण जौहर ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है. पोस्ट में उन्होंने अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की कास्ट की कुछ फोटोज शेयर की हैं. इसमें दीपिका पादुकोण, सिद्धांथ चतुर्वेदी, अनन्या पांडे और रजत कपूर शूट करते नजर आ रहे हैं. फिल्म पर काम चल रहा है लेकिन अभी फिल्म का टाइटल नहीं डिसाइड किया गया है. मगर फैंस के लिए अब इंतजार की घड़ियां खत्म हो गई हैं. अब करण जौहर के लेटेस्ट पोस्ट की मानें तो कल यानि सोमवार को इस मूवी के बारे में फैंस को और डिटेल्स डिस्क्लोज कर दी जाएंगी. फिल्म का निर्देशन शकुन बत्रा कर रहे हैं.
करण ने फोटोज के साथ कैप्शन में लिखा कि- इमोशन्स, फीलिंग्स और कैरेक्टर्स की लेयर्स हैं. इस जहां में आपको डुबोने के लिए मैंने परफेक्ट कास्ट ली है. हमारी टीम इसे आप लोगों के लिए परफेक्ट बनाने के प्रयास में लगी हुई है. हम आपका प्यार और साथ पाकर काफी धन्य महसूस कर रहे हैं. हम अंतत: आ रहे हैं. कल इसकी घोषणा होगी.
हाई स्लिट ड्रेस में Malaika Arora ने बिखेरा जलवा, फोटोज पर फिदा हुए फैंस
पहली बार साथ काम करेंगी एक्ट्रेस
पहली बार दीपिका पादुकोण और अनन्या पांडे एक साथ किसी फिल्म में काम करने जा रही हैं. फैंस के लिए ये काफी एक्साइटिंग होने वाला है. दीपिका इसके अलावा 83 फिल्म का हिस्सा हैं. मूवी रिलीज होने वाली है और दीपिका इस समय मूवी के प्रमोशन में बिजी हैं. इसके अलावा अनन्या की बात करें तो वे विजय देवरकोंडा संग लिगर मूवी में नजर आएंगी.