scorecardresearch
 

जब सोनम कपूर ने बहन रिया की बॉयफ्रेंड करण बूलानी संग क्रैश की पहली डेट

करण बूलानी और सोनम कपूर के बीच अच्छा बॉन्ड है. दोनों के बीच खूब मस्ती मजाक भी होता है. तभी तो सोनम कपूर ने रिया और करण की पहली डेट को क्रैश कर दिया था. इसका खुलासा किसी और ने नहीं खुद करण बूलानी ने सोशल मीडिया पर किया. करण का इंस्टा पर 9 जून 2020 का पोस्ट है जहां उन्होंने रिया और सोनम संग एक फोटो शेयर की है.

Advertisement
X
सोनम कपूर-करण बूलानी-रिया कपूर
सोनम कपूर-करण बूलानी-रिया कपूर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 14 अगस्त को शादी करने जा रहीं रिया कपूर
  • बॉयफ्रेंड करण संग करेंगी शादी
  • अनिल कपूर के जुहू स्थित बंगले में होगी शादी

अनिल कपूर की बेटी रिया कपूर शनिवार को शादी करने जा रही हैं. रिया अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड करण बूलानी संग इंटीमेट सेरेमनी में शादी कर रही हैं. हालांकि अभी कपल ने शादी को लेकर कंफर्म नहीं किया है. खबरें हैं कि अनिल कपूर के जुहू स्थित घर पर रिया-करण की शादी होगी. ये 2-3 दिन का फंक्शन होगा.

जब सोनम कपूर ने क्रैश की रिया-करण की पहली डेट
वैसे करण बूलानी और रिया की बड़ी बहन सोनम कपूर के बीच अच्छा बॉन्ड है. दोनों के बीच खूब मस्ती मजाक भी होता है. तभी को सोनम कपूर ने रिया और करण की पहली डेट को क्रैश कर दिया था. इसका खुलासा किसी और ने नहीं खुद करण बूलानी ने सोशल मीडिया पर किया. करण का इंस्टा पर 9 जून 2020 का पोस्ट है जहां उन्होंने रिया और सोनम संग एक फोटो शेयर की है.

Bhuj The Pride Of India Review: अजय देवगन ने फौजियों के साथ बनाई गोलमाल, देखकर नहीं होगा प्राइड
 

कैप्शन में लिखा है- सोनम ने मेरी रिया के साथ पहली डेट क्रैश की थी और कभी नहीं छोड़ा. लव यू सीनियर. इसी पोस्ट पर कमेंट करते हुए रिया ने करण संग अपनी पहली डेट की डिटेल्स का खुलासा करते हुए बताया था कि उनकी पहली डेट को लेकर शर्त लगी थी, जिसमें करण हार गए थे. करण ने इस हार को अपनी सबसे बेहतरीन जीत बताया था. रिया ने कमेंट में लिखा था- टेक्निकली ये पहली डेट नहीं थी. टेक्निकली तुम शर्त हार गए थे. मुझे तो ये तक याद नहीं कि शर्त किस बात की लगी थी. ये सबसे बेस्ट जीत थी. इस पर सोनम कपूर ने भी कमेंट कर लिखा- कभी नहीं छोड़ूंगी.

Advertisement

रिया कपूर का पहला प्यार हैं करण बूलानी, 13 साल के रिश्ते के बाद करने जा रहे शादी
 

बात करें रिया की शादी की तो अनिल कपूर के जुहू स्थित बंगले के बाहर तैयारियां होती हुई देखी जा रही हैं. लाइट्स से घर को सजाया गया है. रिया और करण सालों से एक दूसरे को जानते हैं. दोनों सोशल मीडिया पर साथ में तस्वीरें भी शेयर करते रहते हैं. 


 

Advertisement
Advertisement