बिगबॉस ओटीटी में कंटेस्टेंट्स अब धीरे-धीरे अपने रंग में आ रहे हैं. सभी कंटेस्टेंट्स के बीच एक कॉम्पिटीशन देखने को मिल रहा है. टास्क जीतने के लिए किसी भी हद तक गुजर जाने का जुनून देखने को मिल रहा है.
ऐसा ही हालिया टास्क में देखने को मिला जब नेहा भसीन ने शो में टास्क के दौरान रिद्धिमा पंडित का ध्यान भंग करने के लिए कुछ ऐसा कर दिया जिसे देख कर सभी शॉक रह गए.
रिद्धिमा पंडित टास्क के दौरान टीम राकेश वर्सेज टीम प्रतीक चल रहा था. टीम राकेश में शामिल कंटेस्टेंट अपनी पोजिशन पर खड़े हैं और बाकी कंटेस्टेंट उनका ध्यान भंग करने की कोशिश कर रहे हैं ताकि वे अपनी पोजिशन से हट जाएं.
जहां एक तरफ अक्षरा सिंह के होंठों पर लाल मिर्च का पाउडर लगाया जा रहा है तो वहीं दूसरी तरफ मूस जट्टाना पर ठंडा पानी गिराया गया. लेकिन हद तो तब हो गई जब नेहा भसीन ने बहु हमारी रजनीकांत फेम रिद्धिमा पंडित का ध्यान भंग करने के लिए उन्हें किस कर दिया.
नेहा की ये हरकत देख कंटेस्टेंट शॉक भी हो गए मगर मजे की बात तो ये है कि नेहा की इस किस का रिद्धिमा पर कोई असर ही नहीं पड़ा. उन्होंने अपनी पोजीशन नहीं छोड़ी और वहीं खड़ी रहीं.
टास्क बड़ा ही एंटरटेनिंग साबित हो रहा है. इसमें साफ तौर पर कंटेस्टेंट्स के धैर्य की टेस्टिंग हो रही है. कुछ कंटेस्टेंट इसमें हिम्मत हार जा रहे हैं तो कुछ के हौसले बुलंद भी हैं और वे हार मानने को तैयार नहीं हैं.