बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल और शाहरुख खान की फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' आज भी दर्शकों के बीच हिट है. इस फिल्म की शूटिंग के दौरान डायरेक्टर आदित्य चोपड़ा एक्ट्रेस से नाराज हो गए थे, क्योंकि वह उस हिसाब का शॉट नहीं दे पा रही थीं, जिस हिसाब का शॉट आदित्य को फिल्म के लिए चाहिए था. काजोल ने यह खुलासा एक पुराने इंटरव्यू के दौरान किया था.
काजोल ने कही थी यह बात
काजोल ने कहा था, "फिल्म में एक सीन में मुझे काफी ग्लैमरस दिखकर एक्ट करना था, ऐसे में जब फिल्म रिलीज हुई, उसके बाद भी उस सीन में कुछ कमी लग रही थी." बता दें कि काजोल और शाहरुख खान की इस फिल्म को रिलीज हुए 26 साल पूरे हो चुके हैं. दोनों ही इस फिल्म से रातों-रात मशहूर हो गए थे. शाहरुख खान को एक रोमांटिक हीरो की इमेज इसी फिल्म से मिली है. वहीं, फिल्म में काजोल ने सिमरन की भूमिका निभाई थी. शाहरुख, राज मल्होत्रा के किरदार में नजर आए थे.
फिल्मफेयर संग बातचीत में काजोल ने कहा था, "मेरे लिए वह सीन करना थोड़ा मुश्किल हो रहा था, जिसमें मुझे अपने सपनों के राजा के बारे में बताना होता था, वह भी कविता के जरिए. मैंने दुपट्टा उठाया और कहा कि साया सा लहरता है. उस सीन को थोड़ा ग्लैमरस दिखाना था, लेकिन दुपट्टा ठीक तरह से लहरा नहीं पाया. मैं शायद उसे ठीक तरह से कर नहीं पाई. आदित्य इस बात पर मेरे से नाराज हो गए थे. उनका कहना था कि शॉट में कुछ तो कमी फिल्म के रिलीज होने के बाद भी नजर आ रही है."
दुर्गा पूजा में काजोल ने तनीषा को कहा shut up, बहनों में बहसबाजी का वीडियो वायरल
बता दें कि फिल्म में फरीदा जलाल, अमरीश पुरी, अनुपम खेर और मंदिरा बेदी मुख्य भूमिका में नजर आए थे. इस फिल्म की कहानी बेहद ही खूबसूरत थी. राज और सिमरन को एक वेकेशन के दौरान एक-दूसरे से प्यार हो जाता है. सिमरन के पिता उनकी शादी कहीं और तय कर चुके होते हैं. ऐसे में राज किस तरह सिमरन के पिता को मनाते हैं, यह फिल्म में दिखाया गया है.