काजोल की प्रोफेशनल लाइफ किसी से छुपी नहीं है, पर उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में एक्ट्रेस कम ही साझा करती हैं. काजोल अपनी सास यानी पति अजय देवगन की मां के साथ बहुत गहरी बॉन्डिंग शेयर करती हैं, पर उन्होंने शायद ही कभी इस बारे में ज्यादा बात की हो. हाल ही में एक्ट्रेस ने ट्विंकल खन्ना के यूट्यूब चैनल ट्वीक इंडिया में शिरकत की और अपनी सास के बारे में काफी कुछ बताया.
काजोल ने बताया कि उनकी सास वीणा देवगन हमेशा उनका साथ देती हैं और काजोल भी अपनी सास की बहुत इज्जत करती हैं. काजोल ने बताया कि उनकी सास ने उनके संग बॉन्डिंग बनाने के लिए एक्ट्रेस को काफी समय दिया. इन सब बातों के बीच काजोल ने एक वाकया भी साझा किया जब उनकी सास ने अपनी सहेलियों को फटकार लगाई थी. दरअसल, काजोल पहले पहल अपनी सास को मम्मी या मां नहीं कहती थीं, जिस कारण वीणा की सहेलियां उनकी बहू के बारे में बातें करने लगी थीं.
ब्लैक बिकिनी में कोरियोग्राफर Shakti Mohan का जलवा, जंगल के बीच नदी में लगाए गोते
सास की इस बात ने काजोल का दिल छू लिया
ट्विंकल ने काजल से पूछा कि वीणा देवगन को आंटी से मम्मी जी कहने में वे कितनी सहज थीं. इसपर काजोल बोलीं 'मैं कंफर्टेबल नहीं थी. और खुशकिस्मती से, मेरी सास ने मुझे ढेर सारा समय और स्पेस दिया. हम साथ में बैठते थे और उनकी सहेलियां आती थीं, वे कहती थीं- अरे वो तुम्हें मम्मी नहीं बुलाती है, मां नहीं बुलाती है. मेरी सास ने पलटकर गर्व से जवाब दिया- वो जब मां बुलाएगी ना दिल से निकलेगा दिमाग से नहीं निकलेगा. सास की वो बात मुझे छू गई. वो मुझे इतना समय दे रही थीं. उनके लिए मेरी इज्जत और बढ़ गई.'
ब्लैक हील्स-व्हाइट मोजे, फुटवियर पर ट्रोल हुईं Deepika Padukone, लोगों ने कहा 'फैशन डिजास्टर'
अजय देवगन और काजोल ने 1999 में शादी की थी. उनकी शादी करीबियों की मौजूदगी में हुई थी. कपल बॉलीवुड के पसंदीदा सेलिब्रिटी कपल में से एक हैं. इन 22 सालों में काजोल और अजय का रिलेशन जितना गहरा हुआ है, उतना ही काजोल का अपने ससुराल वालों से भी. काजोल अपनी सास का बहुत ख्याल रखती हैं.