scorecardresearch
 

आली रे आली, महाराग्नी आली: लक्ष्मी की समृद्धि, दुर्गा का दम, काजोल नहीं हैं 'सिंघम' से कम

अजय देवगन ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर काजोल की नई फिल्म 'महाराग्नी- क्वीन ऑफ क्वींस' का टीजर शेयर किया. इस टीजर में काजोल का एक बिल्कुल नया अंदाज नजर आ रहा है. काजोल कमाल का एक्शन और डायलॉगबाजी करती नजर आ रही हैं.

Advertisement
X
'महाराग्नी' टीजर में काजोल
'महाराग्नी' टीजर में काजोल

बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल ने अपने करियर में वैसे तो कई अलग-अलग किरदार निभा हैं, मगर अब वो एक ऐसे रोल में नजर आ रही हैं कि उन्हें देखकर जनता हैरान रह जाएगी. अपनी नई फिल्म 'महाराग्नी' में वो दुश्मनों के साथ इस तरह फाइट करती नजर आ रही हैं, जिसके लिए उनके पति 'सिंघम' स्टार अजय देवगन को ज्यादा जाना जाता है. 

अजय देवगन ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर काजोल की नई फिल्म 'महाराग्नी- क्वीन ऑफ क्वींस' का टीजर शेयर किया. इस टीजर में काजोल का एक बिल्कुल नया अंदाज नजर आ रहा है. मां दुर्गा की मूर्ति के सामने, हाथ में तलवार लिए काजोल कमाल का एक्शन और डायलॉगबाजी करती नजर आ रही हैं. 

'महाराग्नी' में काजोल (क्रेडिट: यूट्यूब)

रानियों की रानी बनीं काजोल 
अजय देवगन ने अपने इंस्टाग्राम पर काजोल की फिल्म 'महाराग्नी' का टीजर शेयर करते हुए लिखा, 'आली रे आली... महाराग्नी आली'. इस टीजर की शुरुआत प्रभु देवा से होती है, जो फिल्म में विलेन का रोल कर रहे हैं. उनके बाद तेलुगू एक्ट्रेस संयुक्ता मेनन, एक कार चेज के सीन में दिखती हैं. और अंत में एंट्री होती है काजोल की, जो एक रेड कलर सूट में, सीधा एक फाइट सीन में नजर आती हैं. 

Advertisement

टीजर में नसीरुद्दीन शाह का किरदार देखकर ऐसा लगता है कि वो कहानी में काजोल के पिता का रोल कर रहे हैं. एंट्री मारते ही काजोल का डायलॉग आता है- 'पावर मांग कर नहीं ली जाती, छीनकर ली जाती है.' इसके बाद काजोल गुंडों के साथ दो-दो हाथ करती नजर आती हैं. ये पूरा सीन दुर्गा पूजा के बैकग्राउंड के साथ है. वो गुंडों को पहले हाथों से ही पीटती हैं फिर तलवार उठाकर भिड़ जाती हैं. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Ajay Devgn (@ajaydevgn)

सोशल मीडिया पर काजोल ने अपनी फिल्म का टीजर शेयर करते हुए लिखा, 'इसे आप लोगों के साथ शेयर करते हुए बहुत किक्ड फील कर रही हूं. थोड़ा वक्त निकालिए और एन्जॉय कीजिए! उम्मीद है आप लोगों को ये पसंद आएगा.' 

साउथ की कास्ट और डायरेक्टर 
काजोल की फिल्म 'महाराग्नी', तेलुगू सिनेमा के जाने-माने डायरेक्टर चरण तेज उप्पलपति का हिंदी डेब्यू है. फिल्म के टीजर में ही तेज के स्टाइल में ट्रेडमार्क तेलुगू सिनेमा स्टाइल की भरमार है और काजोल पर ये अंदाज काफी सूट भी कर रहा है. फिल्म में वो प्रभु देवा से भिड़ती नजर आएंगी. 

'महाराग्नी' में प्रभु देवा (क्रेडिट: यूट्यूब)

इस फिल्म की कास्ट में नसीरुद्दीन शाह, संयुक्ता मेनन जीसू सेनगुप्ता और आदित्य सील जैसे नाम हैं. काजोल के पति अजय तो अपने ऑनस्क्रीन एक्शन के लिए फैन्स में पॉपुलर हैं. अब देखना ये है काजोल इस नए अंदाज में क्या कमाल करती हैं. मेकर्स ने अभी 'महाराग्नी' की रिलीज डेट नहीं शेयर की है, लेकिन रिपोर्ट्स कहती हैं कि ये जल्द ही थिएटर्स में रिलीज होगी. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement