scorecardresearch
 

'वॉर 2' से बहुत पहले ही हिंदी दर्शकों में पॉपुलर थे जूनियर एनटीआर, अब बॉलीवुड डेब्यू से करेंगे बड़ा धमाका?

तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री में जूनियर एनटीआर के परिवार के नाम एक बड़ी विरासत है. इस विरासत का असर ये था कि उनकी पहली ही फिल्म के लिए जनता टकटकी लगाए बैठी थी. मगर अपने बॉलीवुड डेब्यू पर जूनियर एनटीआर को एक अलग पैमाने पर खरा उतरना है, जो उन्हीं का तैयार किया हुआ है.

Advertisement
X
'वॉर 2' से बहुत पहले ही हिंदी दर्शकों में पॉपुलर थे जूनियर एनटीआर
'वॉर 2' से बहुत पहले ही हिंदी दर्शकों में पॉपुलर थे जूनियर एनटीआर

जूनियर एनटीआर का 42वां जन्मदिन उनके लिए एक नई अचीवमेंट लेकर आया. मंगलवार को उनके बर्थडे का स्पेशल सेलिब्रेशन फिल्म 'वॉर 2' के टीजर के साथ पूरा हुआ. इस टीजर में ऋतिक रोशन के साथ नजर आ रहे जूनियर एनटीआर का बॉलीवुड डेब्यू ऑफिशियल हो गया. 

उन्होंने बतौर हीरो अपना डेब्यू 2001 में किया था लेकिन वो तेलुगू इंडस्ट्री थी, जहां की फिल्म इंडस्ट्री में उनके परिवार के नाम एक बड़ी विरासत है. इस विरासत का असर ये था कि उनकी पहली ही फिल्म के लिए जनता टकटकी लगाए बैठी थी. मगर अपने बॉलीवुड डेब्यू पर जूनियर एनटीआर को एक अलग पैमाने पर खरा उतरना है, जो उन्हीं का तैयार किया हुआ है. 

बॉलीवुड दर्शकों में पुरानी है पॉपुलैरिटी
जूनियर एनटीआर को तेलुगू इंडस्ट्री में काफी जल्दी कामयाबी मिलने लगी थी और उनकी इस कामयाबी का शोर हिंदी फिल्म दर्शकों तक भी पहुंचने लगा था. 2005 के आसपास जब केबल टीवी चैनल्स की पॉपुलैरिटी पीक पर थी तब साउथ की डब फिल्में भी हिंदी चैनलों पर खूब चल रही थीं. 

जूनियर एनटीआर से हिंदी दर्शकों की पहली पहचान इसी दौर में हुई. उनकी तेलुगू हिट्स के हिंदी डब वर्जन टीवी पर बहुत पॉपुलर होने लगे. तेलुगू में उनकी फिल्म 'नागा' (2003), हिंदी में 'मेरा कानून' नाम से टीवी चैनल्स पर खूब देखी गई. टीवी चैनल्स पर एनटीआर की तेलुगू हिट 'स्टूडेंट नंबर 1' (2001) हिंदी में 'आज का मुजरिम' नाम से चलती नजर आई और 'सिम्हाद्री' (2003) को लोगों ने 'यमराज- एक फौलाद' नाम से देखा. करीब एक दशक तक हिंदी दर्शकों ने एनटीआर को टीवी चैनल्स पर हिंदी डब फिल्मों में खूब देखा जिसमें उनकी आइकॉनिक फिल्में 'जनता गैराज' और 'टेम्पर' भी शामिल हैं. 

Advertisement

पैन इंडिया धमाका 
टीवी चैनल्स ने हिंदी ऑडियंस में एनटीआर का चेहरा तो पॉपुलर कर ही दिया था मगर नॉर्थ में उनकी पॉपुलैरिटी का असर नजर आया ऑस्कर जीतने वाली फिल्म 'RRR' (2022) के समय. 'बाहुबली' के बाद डायरेक्टर राजामौली का अगला शाहकार फिर से पैन इंडिया कामयाबी लेकर आया और हिंदी वर्जन में उन्होंने दोनों लीड एक्टर्स से ही हिंदी में डबिंग भी करवाई थी. लोग फिल्म में एनटीआर की हिंदी से सरप्राइज थे. मगर ये सरप्राइज और भी बड़ा हो गया जब 'RRR' के प्रमोशनल इवेंट्स में एनटीआर फर्राटेदार हिंदी बोलते नजर आए. 

सोशल मीडिया पर मीम्स चलने लगे कि उनकी हिंदी तो कई यंग बॉलीवुड स्टार्स से बेहतर है. और तभी जूनियर एनटीआर के उत्तर भारतीय फैन्स ने सोशल मीडिया पर ये डिमांड उठानी शुरू की कि अब उन्हें सिर्फ पैन इंडिया तेलुगू फिल्मों में ही नहीं, बल्कि सीधा बॉलीवुड फिल्मों में भी हाथ आजमाना चाहिए. फैन्स की ये डिमांड पूरी हुई और 2023 में खबर आई कि ऋतिक रोशन के साथ 'वॉर 2' में जूनियर एनटीआर को कास्ट किया गया है. इस बीच उनकी एक और पैन इंडिया फिल्म 'देवरा' (2024) भी हिंदी में हिट साबित हो चुकी है. 

अब 'वॉर 2' के टीजर में एनटीआर को ऋतिक से टक्कर लेते देखकर उनके फैन्स काफी एक्साइटेड हैं. टीजर से जनता को कुछ शिकवे-शिकायतें भी हैं मगर ये फैक्ट काफी सेलिब्रेट किया जा रहा है कि वो फाइनली बॉलीवुड डेब्यू कर रहे हैं. हालांकि, ऋतिक जैसे सुपरस्टार के साथ आने पर उनकी परछाईं में खो जाने का खतरा तो रहता ही है. मगर एनटीआर सिर्फ एक पावरफुल स्टार ही नहीं, दमदार एक्टर भी हैं. अभी तो 'वॉर 2' का सिर्फ टीजर ही आया है और फिल्म रिलीज में ठीकठाक लंबा वक्त है. यहां देखें 'वॉर 2' का टीजर:

Advertisement

उम्मीद की जा सकती है कि इस फिल्म से सामने आने वाले नए प्रोमोज में जनता को उनके किरदार और काम को परखने के और भी मौके मिलेंगे. साथ ही जूनियर एनटीआर के साथ ये चैलेंज भी है कि बॉलीवुड में वो अपनी पोजीशन किस तरह तैयार करते हैं. पूरी संभावना है कि 'वॉर 2' जैसी धुआंधार एक्शन फिल्म के बाद उनके पास सिर्फ इसी तरह के ऑफर्स आने लगें, जो अक्सर बॉलीवुड में होता है. जबकि एक्टर के तौर पर एनटीआर में कॉमेडी और ड्रामा किरदारों में भी दमदार परफॉर्म करने की काबीलियत है. 

जहां 'वॉर 2' जूनियर एनटीआर का बॉलीवुड डेब्यू लेकर आ रही है, वहीं इसकी कामयाबी एक नई इंडस्ट्री में उनके लिए नए मौके भी लेकर आएगी. देखना है कि अभी तक अपनी घरेलू तेलुगू इंडस्ट्री की फिल्मों से ही हिंदी फैन्स को भी इम्प्रेस कर रहे जूनियर एनटीआर, अब नई इंडस्ट्री में क्या कमाल करते हैं. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement