जॉन अब्राहम बॉलीवुड के फिटनेस फ्रीक स्टार्स में से एक हैं. जॉन को जितना प्रेम अपनी एक्टिंग से है, उतनी ही मोहब्बत फिटनेस से भी है. जॉन की बॉडी देख कर अंदाजा लगाया जा सकता है कि वो इसे मेंटेन रखने के लिये जिम में घंटों पसीना बहाते होंगे. जॉन सोशल मीडिया पर कई बार अपने एक्सरसाइज वीडियो भी शेयर करते हैं. कुछ दिन पहले जॉन सत्यमेव जयते 2 के प्रमोशन के लिये कपिल शर्मा के शो पर पहुंचे. फिल्म के प्रमोशन के दौरान जॉन लोगों को हार्ट अटैक के बारे में भी समझाते दिखे, जो किसी को भी समझ नहीं आया.
हार्ट अटैक पर जॉन का ज्ञान
इंटरनेट पर जॉन अ्ब्राहम की वीडियो क्लिप वायरल हो रही है. इस वीडियो क्लिप में वो अपनी को-स्टार दिव्या कुमार खोसला के साथ बैठे दिखाई दे रहे हैं. शो में जॉन को हार्ट अटैक के बारे में समझाते हुए सुना जा सकता है. जॉन बता रहे हैं कि कैसे गलत डाइट और स्ट्रेस हार्ट अटैक की वजह बन सकता है. बातचीत के दौरान उन्होंने Triglycerides की तुलना बबल से कर डाली.
जॉन अ्ब्राहम काफी सीरियस होकर हार्ट अटैक आने की वजह बता रहे हैं, जिसे कपिल शर्मा, अर्चना पूरन सिंह और दिव्या कुमार खोसला काफी ध्यान से सुन रहे हैं. वीडियो देखने के बाद कई लोगों को जॉन की बातें बाउंस हो गईं. जॉन की बातों को समझने के लिये आपको काफी दिमाग लगाने की जरूरत है. शायद यही वजह है कि वीडियो को लेकर सोशल मीडिया जॉन की खूब टांग खिंचाई हो रही है.
पठान में आयेंगे नजर
हाल ही में जॉन अ्ब्राहम की सत्यमेव जयते 2 रिलीज हुई, जिसे फैंस का मिला-जुला रिसपॉन्स मिला. फिल्म में जॉन के ट्रिपल रोल थे. जॉन जैसे एक्टर से बहुत कुछ कराया जा सकता था, लेकिन मेकर्स ने उनका बेहतरीन यूज नहीं किया. यही वजह है कि फिल्म को वो प्यार नहीं मिला, जो मिलना चाहिये था. सत्यमेव जयते 2 के अलावा जॉन शाहरुख खान के साथ पठान में भी नजर आने वाले हैं.
कटरीना-विक्की की शादी के बीच सउदी पहुंचे Salman Khan, हुआ जबरदस्त स्वागत
15 दिसंबर से फिल्म की शूटिंग शुरु हो जायेगी. शाहरुख खान, जॉन अब्राहम के साथ दीपिका पादुकोण भी शूटिंग का हिस्सा बनने वाली हैं.