साल 2021 एक्टर जॉन अब्राहम के लिए काफी खास रहने वाला है. उनकी एक साथ कई फिल्में रिलीज होने को तैयार खड़ी हैं. एक तरफ ईद पर वे फैन्स को सत्यमेव जयते 2 की सौगात देने जा रहे हैं, वहीं इस स्वतंत्रता दिवस पर भी जॉन का ही जादू चलने वाला है. एक्टर ने ऐलान कर दिया है कि इस स्वतंत्रता दिवस पर उनकी नई फिल्म अटैक रिलीज होने जा रही है.
इंडिपेंडेंस डे जॉन अब्राहम का ताबड़तोड़ एक्शन
अटैक के साथ जॉन फिर फैन्स के बीच ताबड़तोड़ एक्शन करने वाले हैं. वे एक बार फिर हैरतअगेंज स्टंट कर फैन्स का दिल जीतने वाले हैं. जिस फिल्म को लेकर ज्यादा खबरें नहीं थीं, अब जॉन की एक घोषणा ने जबरदस्त बज क्रिएट कर दिया है. अटैक में जॉन के अपोजिट एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह को कास्ट किया गया है जो इससे पहले और भी कई फिल्मों में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुकी हैं. अपनी नई फिल्म को लेकर जॉन ने ट्वीट किया है. वे कहते हैं- बेहतरीन एक्शन और लाजवाब कहानी के साथ अटैक तैयार है. ये जॉनर मुझे काफी पसंद है. 13 अगस्त को फिल्म रिलीज होने वाली है.
“Attack" - a taut, action entertainer with a strong storyline...a genre I love! In theatres, this Independence Day..Release Date- 13th August, 2021 @PenMovies @johnabrahament @jayantilalgada @ajay0701 @LakshyaRajAnand @MogreYogendra @minnakshidas @SanyukthaC
— John Abraham (@TheJohnAbraham) February 21, 2021
जॉन की नई फिल्म
वैसे अपनी इस अपकिंग फिल्म को लेकर जॉन इसलिए भी उत्साहित हैं क्योंकि उन्हें पूरा भरोसा है कि अटैक के जरिए दर्शकों को कुछ बड़ा और नया परोसा जाएगा. वे हाई क्वालिटी कंटेंट देने में विश्वास रखते हैं और उन्हें उम्मीद है कि उनकी ये नई फिल्म उन पैमानों पर खरी उतरेगी. इससे पहले फोर्स और मदरास कैफे जैसी फिल्में कर भी जॉन ने दर्शकों का जबरदस्त एंटरटेनमेंट किया है. अब अटैक के जरिए क्या खास मिलने वाला है, ये जानने के लिए तमाम फैन्स बेकरार हैं.
सलमान खान संग सीधी टक्कर
मालूम हो कि अटैक के अलावा जॉन की मेगा बजट फिल्म सत्यमेव जयते 2 को लेकर भी काफी बज है. पहली फिल्म के हिट के बाद से ही इसके सीक्वल का इंतजार था, ऐसे में अब जब ये रिलीज होने जा रही है तो इसे लेकर भी काफी एक्साइटमेंट हैं. वैसे क्योंकि सत्यमेव जयते 2 की टक्कर सलमान खान की राधे से होने जा रही है, इसलिए बॉक्स ऑफिस पर फैन्स को मनोरंजन का डबल डोज मिलने वाला है.