scorecardresearch
 

'जवान' की एडवांस बुकिंग का कहर, दिल्ली-मुंबई में सुबह 6 बजे के शोज भी फुल, विदेशों में भी तगड़ी ओपनिंग पक्की!

शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' के लिए एडवांस बुकिंग सुनामी की तरह बढ़ रही है. बुकिंग खुलने के 48 घंटे में ही कई लोकेशंस पर फिल्म के टिकट मिलने मुश्किल हो गए हैं. कितने ही थिएटर्स हाउसफुल हो चुके हैं और कितने ही शहरों में सुबह के शोज भी भरने को आ गए हैं. विदेशों में भी 'जवान' का क्रेज धमाल मचा रहा है.

Advertisement
X
'जवान' में शाहरुख खान
'जवान' में शाहरुख खान

किंग खान का राज इस साल थिएटर्स में ऐसा लौटा है कि थिएटर्स पर कमाई की झमाझम बरसात हो रही है. 'पठान' से बॉलीवुड के पिछले बड़े रिकॉर्ड तबाह करने के बाद, अब शाहरुख अपनी अगली फिल्म से अपने ही रिकॉर्ड तोड़ने के लिए तैयार हैं. 'जवान' का ट्रेलर आने के बाद से तो फिल्म के लिए अलग ही माहौल बन गया है. ट्रेलर आने के अगले दिन जैसे ही फिल्म की एडवांस बुकिंग खुली, दर्शक तो जैसे टिकट बुक करने के लिए टूट ही पड़े. 

'जवान' पहले 24 घंटे में सबसे ज्यादा एडवांस बुकिंग कमाने वाली फिल्म बन चुकी है. फिल्म को रिलीज होने में अब करीब 4 दिन ही बचे हैं. ऐसे में 'जवान' की बुकिंग का क्रेज ऐसा चल रहा है जैसा पहले किसी फिल्म के लिए नहीं देखा गया. देशभर में कई लोकेशंस पर अभी से फिल्म के शोज ऐसे भर चुके हैं कि थिएटर्स में सुबह के शोज ओपन होने लगे हैं. लेकिन टिकट्स की डिमांड ऐसी है कि ये सुबह के शोज भी भरे जा रहे हैं. 

इंडिया में 'जवान' की बुकिंग का धमाल 
शुक्रवार को सुबह 10 बजे से 'जवान' की एडवांस बुकिंग ऑफिशियली शुरू हुई. सैकनिल्क के डाटा के अनुसार, अब तक दो दिन में, फिल्म के लिए 4 लाख से ज्यादा टिकट एडवांस में बुक हो चुके हैं. इस टिकट सेल से 'जवान' 13 करोड़ रुपये से ज्यादा का एडवांस ग्रॉस कलेक्शन कर चुकी है. सिर्फ नेशनल सिनेमा चेन्स में ही शाहरुख की फिल्म के 2 लाख से ज्यादा टिकट एडवांस में बुक हो चुके हैं. 

Advertisement

पहले ही दिन की बुकिंग के बाद कई थिएटर्स में फिल्म के शोज भरने शुरू हो गए और डिमांड को देखते हुए कई जगह 'जवान' के लिए सुबह 6 बजे के शोज भी खोल दिए गए. दो दिन बाद फिल्म की एडवांस बुकिंग का आलम ये है कि कई थिएटर्स में ये मॉर्निंग शोज भी ऑलमोस्ट भर चुके हैं. दिल्ली के द्वारका इलाके के एक थिएटर में सुबह 6 बजे के शो में गिनती की टिकटें बची हैं. जबकि मुंबई के आइकॉनिक थिएटर गेती में तड़के 6 बजे का शो फुल होने की कगार पर है. 

'जवान' की एडवांस बुकिंग जिस तेजी से चल रही है, उस हिसाब से फिल्म इस साल की सबसे बड़ी ओपनिंग जुटाने के लिए बहुत तेजी से आगे बढ़ रही है. रिलीज से पहले तक नेशनल चेन्स में ही 'जवान' की बुकिंग का आंकड़ा 8 लाख के करीब पहुंच सकता है. और फिल्म का क्रेज ऐसा है कि अगर कई थिएटर्स सुबह 6 बजे से पहले के शोज भी शुरू कर दें, तो बड़ी बात नहीं होगी. 

विदेशों से भी तगड़ी ओपनिंग का इशारा 
ओवरसीज मार्किट में 'जवान' की एडवांस बुकिंग करीब महीने भर पहले से चल रही है. यूएसए में शाहरुख की फिल्म के लिए 25 हजार से ज्यादा टिकट बुक हो चुके हैं. रिपोर्ट्स बताती हैं कि इस बुकिंग से 'जवान' यूएसए में 4 लाख डॉलर्स (करीब 3.3 करोड़ रुपये) से ज्यादा ग्रॉस कलेक्शन कर चुकी है. 

Advertisement

यूके में फिल्म की बुकिंग कुछ दिन पहले शुरू हुई है और वहां 1 लाख 15 हजार पाउंड्स (करीब 1.19 करोड़ रुपये) से ज्यादा एडवांस ग्रॉस कलेक्शन हो चुका है. इंडियन फिल्मों के बड़े मार्केट्स में गिने जाने वाले जर्मनी में भी फिल्म की एडवांस बुकिंग बहुत तेजी से चल रही है. जबकि खाड़ी देशों में 'जवान' की द्वांस बुकिंग बहुत धमाकेदार स्पीड से शुरू होनी की रिपोर्ट्स हैं. 

अभी तक किसी भी भारतीय फिल्म ने पहले दिन ओवरसीज मार्किट में, पहले दिन 5 मिलियन डॉलर्स (करीब 40 करोड़ रुपये से ज्यादा) का आंकड़ा नहीं पार किया है. इस आंकड़े के सबसे करीब अभी तक शाहरुख की ही पिछली फिल्म 'पठान' पहुंची है. इसने पहले दिन ओवरसीज से 4.6 मिलियन डॉलर्स (36.50 करोड़ रुपये से ज्यादा) का कलेक्शन किया था. 

'जवान' की एडवांस बुकिंग इशारा करती है कि ये फिल्म पहले दिन ओवरसीज मार्किट में 5 मिलियन डॉलर का आंकड़ा पार कर सकती है. शाहरुख की फिल्म का क्रेज देखते हुए यहां तक अनुमान लगाया जा रहा है कि फिल्म पहले दिन ओवरसीज मार्किट से ही 50 करोड़ रुपये कमा सकती है. 

सिर्फ इंडिया में ही पहले दिन 'जवान' का नेट कलेक्शन 70 करोड़ रुपये तक जाने का अनुमान लगाया जा रहा है. सिर्फ शाहरुख के फैन्स ही नहीं, इंडिया के हर सिनेमा लवर के लिए इस समय ये देखना दिलचस्प हो गया है कि 'जवान' पहले ही दिन कमाई के कितने रिकॉर्ड्स तोड़ने वाली है. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement